बढ़ता हुआ वजन मुसीबत की जड़ होता है। ऐसे में अपनी डाइट में छोटे-छोटे बदलाव कर लेना ही समझदारी होती है। उम्र बढ़ने के साथ शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिससे कभी-कभी वजन भी बढ़ने लगता है। इसे नियंत्रित रखने के लिए एक्सरसाइज के साथ ही आपको अपने आहार में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए, जो वजन घटाने में आपकी मदद करें।
रागी का आटा भी वजन नियंत्रित रखने के मामले में आपकी मदद कर सकता है। क्योंकि यह हाई फाइबर युक्त होता है, इसके सेवन से मोटापे का जोखिम कम हो जाता है। रागी के आटे का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकती हैं। मगर सबसे आसान तरीका है कि आप उसकी रोटी बना लें। रागी का आटा ग्लूटेन फ्री होता है, इस कारण इसे गूंथने और इससे रोटी बनाने की एक तकनीक होती है। बहुत सी महिलाओं को यह तकनीक नहीं पता होती है, जिससे रागी की रोटी उनसे सही से नहीं बन पाती है।
मगर आज हम आपको रागी की रोटी बनाने की एक आसान प्रक्रिया बताएंगे। इससे आपकी रोटी फूली हुई बनेगी और आपको ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर इन आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप भी रागी की रोटी बना सकती हैं।
सब से पहले एक पैन में पानी गर्म कर लें। पानी में नमक और तेल भी मिक्स करें।
अब एक परात में रागी का आटा लें और उसमें गेहूं का आटा मिक्स करें।
अब इस मिश्रण को गर्म पानी में डालें और चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
डो के तैयार होने पर 4-5 बूंद तेल की डालें और इसे अच्छी तरह से गूंथ लें।
अब आप इस डो की छोटी-छोटी बॉल्स बना कर उसे गोल बेलें।
तवे को मीडियम आंच पर रखकर रोटी को सेकें। जब एक तरफ से रोटी फूलने लगे तो उसे पलट कर किचन क्लॉथ की मदद से दबा-दबा कर और फुलाएं।
इस तरह रागी के आटे की रोटी तैयार हो जाएगी, आप इसे किसी भी सब्जी के साथ सर्व कर सकती हैं। इस तरह की और भी रेसिपी जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।