herzindagi
bathua  ka  raita  banane  ki  recipe

इन आसान स्‍टेप्‍स में सीखें घर पर 'बथुए का रायता' बनाना

सर्दियों के मौसम में घर में बनाएं टेस्टी और हेल्दी बथुए का रायता, रेसिपी जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल। 
Editorial
Updated:- 2021-12-20, 11:16 IST

सर्दियों के मौसम में बाजार में ढेरों हरी पत्‍तेदार सब्जियां आने लग जाती हैं। यह सभी सब्जियां खाने में जहां स्‍वादिष्‍ट होती हैं वहीं सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती हैं। इन में से एक है बथुआ। सर्दी भर आपको बाजार में खूब बथुआ मिल जाएगा। बथुआ का पराठा और साग दोनों ही बहुत टेस्टी बनते हैं, मगर इसके साथ ही अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहती हैं और बथुए का स्वाद भी चखना चाहती हैं तो आप घर पर आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करके बथुए का रायता बना सकी हैं।

बथुए का रायता बनाना बहुत ही आसान है और बेस्‍ट बात तो यह है कि इसे तैयार करने में बहुत सारी सामग्री की जरूरत भी नहीं पड़ती है। तो चलिए हम आपको घर पर बथुए का रायता बनाने के आसान स्‍टेप्‍स बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: घर पर परफेक्‍ट बथुआ पराठा बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

विधि

  • रायता बनाना हो या फिर बथुए की सब्जी, बाजार से आप ताजा बथुआ लाएं और उसे साफ करें। कम से कम बथुए को 3-4 बार साफ पानी से वॉश करें।
  • जब बथुआ अच्छी तरह से साफ हो जाए तब आप उसे बारीक काट लें। बहुत से लोग बथुए को बिना काटे उबाल लेते हैं और फिर उसे पीस लेते हैं। आप ऐसा भी कर सकती हैं या फिर बथुए को पहले काट लें और फिर उबाल लें। ऐसा करने पर आपको उसे पीसने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • अब आपको दही को अच्‍छे से मथ लेना है और उसके गाढ़ेपन को कम कर लेना है। अगर जरूरत पड़े तो आप थोड़ा सा पानी डाल कर भी दही को मथ सकती हैं।
  • अब आपको दही में नमक और भुना हुआ जीरा डालना है।
  • इसके बाद आपको दही में उबला हुआ बथुआ डालना है। इस बात का ध्‍यान रखें कि बथुआ ठंडा हो चुका हो, बथुए को तुरंत उबाल कर आप उसे दही में न डालें।
  • अब बथुए को अच्छी तरह से दही में मिक्‍स कर लें। इसके बाद आपको घी या तेल को गर्म करना है और उसमें हींग, जीरा और मिर्च डालें। इस तड़के को रायते (विंटर रायता रेसिपी) में डाल दें। फिर आप इसे खाने के साथ परोस सकती हैं।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

बथुए का रायता Recipe Card

इन आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करें और घर पर बनाएं बथुए का टेस्टी रायता।

Vegetarian Recipe
Total Time: 10 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 5 min
Servings: 2
Level: Low
Course: Main Course
Calories: 50
Cuisine: Indian
Author: Anuradha Gupta

Ingredients

  • 200 ग्राम बथुआ
  • 2 कप दही
  • 1/4 छोटी चम्मच नमक
  • 1/4 चम्मच काला नमक
  • 2 बारीक कटी हरी मिर्च
  • 1 पिंच हींग
  • 1/2 छोटा चम्‍मच जीरा
  • 1 छोटा चम्‍मच घी या तेल

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले आपको बथुए को साफ करके बारीक काट लेना है और फिर आप बथुए को उबाल लें।

  2. Step 2:

    अब आप उबले हुए बथुआ को ठंडा होने के लिए अलग रख दें। साथ ही साथ दही को अच्‍छे से मथ लें।

  3. Step 3:

    दही को मथ कर पतला करने के लिए आप थोड़े से पानी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

  4. Step 4:

    इसके बाद आप दही में नमक और भुना जीरा डालें। इसके बाद आपको दही में उबला हुआ बथुआ मिक्स करना है।

  5. Step 5:

    सबसे आखिर में आपको घी या तेल में हींग, जीरा और हरी मिर्च का तड़का लगा कर रायते में डाल देना है। बथुए का रायता खाने के लिए तैयार है।

  6. Step 6:

    अगर आपको यह रेसिपी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आसान रेसिपीज जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।