herzindagi
hacks to keep your food fresh during monsoon

ये हैक्स रखेंगे खाने को फ्रेश, आप भी आजमाएं

क्या नमी के कारण आपका खाना भी खराब हो रहा है? बरसात में मसाले से लेकर सब्जियों और फलों को सुरक्षित रखने के हैक्स आपको भी फॉलो करने चाहिए। आप भी फिर चीजें खराब होने की शिकायत नहीं करेंगे।
Editorial
Updated:- 2023-07-25, 13:45 IST

मानसून में किसी दिन अच्छी धूप निकल आए, तो हम लोग अपने घर के काम आसानी से कर पाते हैं। उसी दिन साफ-सफाई और कपड़ों की धुलाई भी होती है। मेरे घर में भी मम्मी सबसे पहले जो काम करती हैं, वो है कपड़े धोना और गद्दे, चादरों और किचन के कुछ सामान को धूप दिखाना है।

दरअसल, नमी के कारण इन चीजों से महक आने लगती है और किचन में रखा सामान तो खराब हो जाता है। मसालों को वैसे भी नमी से दूर रखना चाहिए, वरना उनमें गांठ बन जाती है। इसलिए मेरी मम्मी धूप निकलते ही आटा और चावलों के साथ-साथ दाल और मसालों को भी कुछ देर तेज धूप में रखती हैं। 

अब ऐसा हर बार नहीं किया जा सकता है, तो जरूरी है कि आप खाने की चीजों को फ्रेश रखने के कुछ जरूरी हैक्स जान लें। ये हैक्स आपका बहुत काम बचाएंगे और आपका सामान बरसात में भी खराब नहीं होगा। 

सब्जियों और फलों को धोकर और सुखाकर स्टोर करें

how to store vegetables in monsoon

बाहर से सब्जी और फल लाकर उन्हें ऐसे ही फ्रिज में बिल्कुल न रखें। प्लास्टिक की पन्नियों में चीजें जल्दी खराब होती हैं, क्योंकि उनमें नमी रह जाती है। जब भी सब्जियां और फल लेकर आएं, उन्हें पानी के नीचे धोएं। मानसून में सब्जियों में कीड़े भी बहुत होते हैं, इसलिए एक पतीले में नमक वाला पानी डालें और उसमें सब्जियों को कुछ देर डुबोएं। इससे कीड़े निकल जाएंगे। इसके बाद उन्हें धोकर पेपर टिश्यू से साफ करके और सुखाकर फ्रिज में अलग-अलग स्टोर करें।

इसे भी पढ़ें: आपके खाने को फ्रेश रखने में मदद करेंगे ये टिप्स, आप भी करें ट्राई

सामग्री फ्रेश रखने के लिए एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें

मानसून के दौरान हवा में नमी होती है और इसके कारण बैक्टीरिया पनपने लगता है। मसालों और ड्राई फ्रूट्स में फफूंदी लगने का खतरा ज्यादा रहता है। अपनी चीजों को एयरटाइट कंटेनर्स में रखने से उनके खराब होने का खतरा काफी कम हो जाता है। नमक या चीनी जैसी चीजों को कांच के कंटेनर में रखने से वो खराब नहीं होंगे। बिस्किट, नमकीन और ड्राई फ्रूट्स जैसी चीजों को कांच और स्टेनलेस स्टील के जार और कंटेनर में स्टोर करके रखें। इससे वह सॉगी नहीं होंगे और फ्रेश रहेंगे।

खाना फ्रेश रखने के लिए अपने रेफ्रिजरेटर को साफ रखें

tips to store food fresh

रेफ्रिजरेटर में चीजें फ्रेश तभी रहेंगी, जब आप उसे भी साफ रखेंगे। अगर फ्रिज में सब्जियां और फल खराब हो रहे हैं, तो उसमें भी बैक्टीरिया होंगे और नई चीजें उसमें रखने से वो चीजें भी खराब होंगी। कई बार खाने की चीजें भी रेफ्रिजरेटर के कोनों में फंस सकते हैं, इसलिए नियमित अंतराल पर अपने रेफ्रिजरेटर को साफ करना महत्वपूर्ण है। गर्म पानी के साथ सिरका और बेकिंग सोडा का घोल आपके रेफ्रिजरेटर के रैक्स को साफ करने के लिए बहुत अच्छा है। अपने रेफ्रिजरेटर रैक को साफ करने के बाद उन्हें ठीक से सुखा लें। अगर फ्रिज से बदबू भी आती है, तो एक कोने में बेकिंग सोडा का एक छोटा कंटेनर रखकर रेफ्रिजरेटर में गंध को कम कर सकते हैं। 

खाना फ्रेश रखने के लिए उसे खुला न छोड़ें

मानसून में आप कुछ चीजों को बाहर खुला छोड़कर नहीं रख सकते हैं। इसका कारण यह है कि ह्यूमिडिटी के कारण चीजें जल्दी सड़ती हैं। मसालों से लेकर सब्जियां, दालें, फल या पके हुए खाद्य पदार्थ को भी खुला न छोड़ें। उन्हें ढककर फ्रिज में रखें और दाल और मसालों को टाइट से बंद करके ठंडी और डार्क प्लेस में रखें। आटे और चावल जैसी चीजों को स्टोर करते हुए उसमें तेजपत्ता (तेजपत्ता के उपाय) या हल्दी का टुकड़ा रखें। इससे चीजों में कीड़े नहीं लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: मानसून में खाने पीने की इन चीजों को नमी से बचाने के लिए ऐसे करें स्टोर

मसालों को सुरक्षित रखने के लिए साफ चम्मच का इस्तेमाल करें

आपने नोटिस किया होगा कि मसालों, नमक और चीनी में जल्दी नमी होने लगती है। इसके लिए कई बार चम्मच भी दोषी होते हैं। अगर आप चम्मच को धोकर उन्हें मसालों में यूं ही डाल देते हैं, तो चीजें खराब हो सकती हैं। बरसात के मौसम में, नमी पहले से ही हमारी रसोई में मौजूद मसालों को गीला कर देती है। मसाले, आटा, नमक आदि जैसे मसालों का उपयोग करने के लिए सूखे चम्मच का उपयोग करें। इतना ही नहीं, अच्छा होगा यदि आप इस दौरान चम्मच को मसालों में न रखें (तरल खाद्य पदार्थों को स्टोर करने के टिप्स)। 

 

क्या आपको ये हैक्स पता थे? अगर नहीं, तो अब इन्हें नोट करें और आजमाकर देखें। इसके अलावा एक बार दाल और आटे जैसे खाद्य पदार्थ को एक बार धूप में जरूर रखें। हमें उम्मीद है ये हैक्स आपको पसंद आएंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहेंगे हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।