सभी बच्चे चॉकलेट खाना पसंद करते हैं, बच्चों के चॉकलेट में हफ्ते के कई सौ रुपये खर्च हो जाते हैं, जिसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते हैं। ये तो रही चॉकलेट की बात जो हर घर में सभी कोई खाना पसंद करते हैं, ऐसे में आज हम आपका पैसा बचाने का एक बढ़िया तरीका लेकर आए हैं। वैसे भी दशहरा, दिवाली और करवा चौथ जैसे कुछ प्रमुख त्यौहार आने वाले हैं, इसमें आप कई तरह की मिठाई, हलवा और बर्फी बनाएंगे। बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं, जो घर पर बनी इन मिठाइयों को खाना पसंद नहीं करते हैं, ऐसे में बच्चों के लिए हम बढ़िया चॉकलेट और मिठाई का मिश्रण लाए हैं। इसे घर पर बनाकर उनके लिए कुछ स्पेशल भी बना सकती हैं और बाजार में चॉकलेट का पैसा भी बचा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: नए साल पर बच्चों के लिए बनाएं 7 मिनट में बनने वाली स्वादिष्ट फ्रेंच हॉट चॉकलेट रेसिपी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आसान विधि में बच्चों के लिए घर पर बनाएं बाउंटी बार
नारियल पाउडर को एक बाउल में लें और उसमें मलाई, कंडेंस्ड मिल्क और कोकोनट मिल्क डालकर अच्छे से मिला लें।
सभी को चपटा कर बार्स का सेप दें और फ्रिज में सेट होने के लिए रखें।
अब डबल बॉयलर मेथड से चॉकलेट को मेल्ट करें और बार्स को डीप कर फ्रिज में सेट करें।
आपका Bounty Bars खाने के लिए तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।