herzindagi
homemade bounty bars

बाजार से चॉकलेट बार खरीदने के बजाए घर पर बच्चों के लिए बनाएं ये डिश

नारियल और चॉकलेट दोनों भला किसे पसंद नहीं होगा। मिठाई हो या चॉकलेट आज हम आपको एक स्वादिष्ट चॉकलेट बार बनाने की विधि बताएंगे। इसे बनाना बहुत सरल हैं।
Editorial
Updated:- 2023-10-23, 16:18 IST

सभी बच्चे चॉकलेट खाना पसंद करते हैं, बच्चों के चॉकलेट में हफ्ते के कई सौ रुपये खर्च हो जाते हैं, जिसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते हैं। ये तो रही चॉकलेट की बात जो हर घर में सभी कोई खाना पसंद करते हैं, ऐसे में आज हम आपका पैसा बचाने का एक बढ़िया तरीका लेकर आए हैं। वैसे भी दशहरा, दिवाली और करवा चौथ जैसे कुछ प्रमुख त्यौहार आने वाले हैं, इसमें आप कई तरह की मिठाई, हलवा और बर्फी बनाएंगे। बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं, जो घर पर बनी इन मिठाइयों को खाना पसंद नहीं करते हैं, ऐसे में बच्चों के लिए हम बढ़िया चॉकलेट और मिठाई का मिश्रण लाए हैं। इसे घर पर बनाकर उनके लिए कुछ स्पेशल भी बना सकती हैं और बाजार में चॉकलेट का पैसा भी बचा सकते हैं।

कैसे बनाएं Bounty Bar

bounty bar recipe

  • नारियल का चूरा या पाउडर लें और उसे एक बड़े बाउल में रखें।
  • अब नारियल में मलाई डालकर मिक्स करें।
  • मलाई मिक्स करने के बाद कंडेंस्ड मिल्क और कोकोनट मिल्क को आवश्यकतानुसार डालते हुए सभी को अच्छे से मिक्स करें।
  • सभी को मिक्स करने के बाद चपटा आकार में पेड़े का सेप दें और फ्रिज में 20-25 मिनट तक सेट होने के लिए रखें।
  • अब नारियल को कवर करने के लिए चॉकलेट बनाएंगे। इसके लिए डबल बॉयलर तरीके से चॉकलेट (चॉकलेट रेसिपीज) को मेल्ट करेंगे।
  • चॉकलेट मेल्ट करने के लिए एक छोटे बर्तन में पानी गर्म करें और उसके ऊपर एक बर्तन में चॉकलेट रखें और मेल्ट होने दें।
  • जब चॉकलेट अच्छे से मेल्ट हो जाए तो ठंडा किए हुए नारियल को चॉकलेट में डिप करके कोट करें।
  • सभी कोट किए हुए बार्स को फ्रिज में कुछ देर के लिए सेट होने के लिए रखें।
  • सेट होने पर स्वाद का आनंद लें। 

इसे भी पढ़ें: नए साल पर बच्चों के लिए बनाएं 7 मिनट में बनने वाली स्वादिष्ट फ्रेंच हॉट चॉकलेट रेसिपी

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

बाउंटी बार रेसिपी Recipe Card

आसान विधि में बच्चों के लिए घर पर बनाएं बाउंटी बार

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 25 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 150
Cuisine: Indian
Author: Chanchal Singh Thakur

Ingredients

  • एक कप नारियल
  • मलाई आधा कटोरी
  • कोकोनट मिल्क आधा कटोरी
  • आधा कप कन्डेंस्ड मिल्क
  • दो सौ ग्राम चॉकलेट

Step

  1. Step 1:

    नारियल पाउडर को एक बाउल में लें और उसमें मलाई, कंडेंस्ड मिल्क और कोकोनट मिल्क डालकर अच्छे से मिला लें।

  2. Step 2:

    सभी को चपटा कर बार्स का सेप दें और फ्रिज में सेट होने के लिए रखें।

  3. Step 3:

    अब डबल बॉयलर मेथड से चॉकलेट को मेल्ट करें और बार्स को डीप कर फ्रिज में सेट करें।

  4. Step 4:

    आपका Bounty Bars खाने के लिए तैयार है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।