होली के मौके पर भांग खाने की प्रथा है। ये सिर्फ हुड़दंग के लिए नहीं बल्कि कई लोगों के लिए तो सिर्फ इस प्रथा को पूरा करने के लिए भांग खाते हैं। भांग को कई तरह से खाया जा सकता है जैसे ठंडाई के रूप में, भजिए के रूप में, भांग के गोले के रूप में या फिर भांग के पेड़े के रूप में जो आसानी से बाज़ार में मिल जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी भांग की बर्फी खाई है? होली के मौके पर अगर आप घर पर ही भांग की बर्फी बनाएं तो कैसा रहेगा? तो चलिए आपको बताते हैं भांग की बर्फी की आसान रेसिपी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
ये रेसिपी काफी आसान है और इसे बनाने के लिए बहुत ज्यादा सामग्री की जरूरत भी नहीं होती है।
सबसे पहले आपको एक मोटे तले की कढ़ाई में मावा और थोड़ा सा पानी डालकर इसे भूनना है।
अब जब मावा पिघलने लगे और इसका जरा रंग बदल जाए और खुशबू आए तो आंच धीमी कर दें।
इसके बाद इसमें अन्य सामग्री (बादाम पाउडर, घी, भांग) डालें।
जब ये सब अच्छे से भुन जाए तो आखिर में शक्कर डालें और इसे तब तक पकाएं जब तक ये गाढ़ा न हो जाए।
अब आखिर में 1 गहरी प्लेट में घी लगाकर इसे उसमें फैलाएं।
इसे ठंडा होकर सेट होने दें और इसपर कटे हुए ड्राईफ्रूट्स डालें।
अब आपकी बर्फी सर्व करने को तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।