सर्दियों के मौसम में बाजार में कई तरह की नई सब्जियां आने लग जाती हैं। इस मौसम में ज्यादातर पत्तेदार सब्जियां आती हैं। इन सब्जियों में हरा प्याज भी बाजार में खूब बिकता है। हरे प्याज की सब्जी तो स्वादिष्ट बनती ही है, मगर आप इससे सुबह के नाश्ते के लिए पकोड़े भी बना सकती हैं।
हरे प्याज के पकोड़े बनाना बेहद आसान है। बेस्ट बात तो यह है कि यह पकोड़े खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं और चाय की चुस्कियों के साथ इनका कुरकुरापन मुंह में शानदार जायका घोल देता है। आप इसे धनिया-पुदीने की चटनी और इमली की चटनी के साथ परोस सकती हैं।
तो चलिए जानते हैं घर पर हरे प्याज के पकोड़े बनाने की आसान रेसिपी-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हरे प्याज के पकोड़े तैयार करने की आसान विधि स्टेप्स में जानें।
सबसे पहले कढ़ाई गरम करें और उसमें खड़ी धनिया को भून लें और फिर उसका मोटा चूरा तैयार कर लें।
अब हरे प्याज को धो कर साफ करें और बारीक काट लें। प्याज के साथ ही हरी मिर्च और धनिया पत्ती भी बारीक काट लें।
अब एक बाउल लें और उसमें बेसन, चावल का आटा, ईनो सॉल्ट, हल्दी, हरी मिर्च, धनिया पत्ती आदि सभी डालें और अच्छे से मिक्स करें।
अब आप इस मिश्रण में पानी डालें और गाढ़ा घोल तैयार करें।
घोल के तैयार होने के बाद उसे 10 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दें।
अब कढ़ाई में तेल गरम करें और तेज आंच पर पकोड़ों को कढ़ाई में डालें।
इसके बाद आंच को धीमा कर लें और पकोड़ों को गोल्डन ब्राउन होने तक तलें।
बाद में आप इन पकोड़ों को अदरक वाली चाय के साथ गरम-गरम सर्व कर सकती हैं। यह रेसिपी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें । इसी तरह और भी आसान रेसिपीज पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।