Diwali पर तिल और आटे की स्वादिष्ट बर्फी बनाने के टिप्स

Diwali Sweets Recipes: दिवाली के लिए आप घर पर ही स्वादिष्ट बर्फी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। 

flour and sesame barfi recipe

दिवाली का त्यौहार पूरे भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। खासतौर पर इस पर्व पर हम ढेर सारी मिठाइयां खाते हैं। मार्केट से मिलने वाली महंगी बर्फी खरीदने से अच्छा है कि आप इस पर्व पर खुद घर पर मिठाई बनाएं। इस आर्टिकल में हम आपको तिल और आटे से बनने वाली स्वादिष्ट बर्फी के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें खाकर आपका मन खुश हो जाएगा। चलिए जानते हैं इस स्वादिष्ट बर्फी की रेसिपी के बारे में।

बर्फी बनाने की सामग्री

  • तिल
  • आटा
  • चीनी
  • घी
  • ड्राई फ्रूट्स

बर्फी बनाने की विधि

barfi

  • तिल वाली बर्फी को आप घर पर बहुत आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक पैन में घी या तेल गर्म कर लिजिए। अब घी में तिल को डालकर तब तक भूने जब तक की हल्का रंग चेंज ना हो। जब तिल का रंग हल्का सा चेंज को जाए उसे एक बॉउल में बाहर निकाल लें।
  • अब एक कढ़ाई में घी डालें और आटा डालकर धीमी आंच पर भूने। इसके बाद आटे का हल्का ब्राउन होने तक भूने और फिर तिल की तरह एक बॉउल में बाहर निकाल लें। अब ड्राई फ्रूट्स को भी बारीक-बारीक काट लें।
  • इसके बाद बारी आती है चाशनी की। पानी में चीनी और इलायची पाउडर डालकर चाशनी बना लें। चाशनी को तब तक पकाएं जब तक तार ना बनने लगे। जब चाशनी को छूने पर तार बनती है तभी चाशनी तैयार होती है।
  • अब आटा, तिल और चाशनी को एक साथ मिलाकर एक डो तैयार कर लें। अब एक बड़ी सी प्लेट में डो को फैला लें और उसे अपनी मर्जी के आकार के हिसाब से काटे। सेट होने तक रख दें और फिर हल्के से तिल और बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।

बर्फी बनाने के टिप्स

  • इस बर्फी में डालने वाली चाशनी को बहुत ध्यान से पकाएं क्योंकि चीनी की मात्रा ज्यादा होने से बर्फी को शेप देना मुश्किल हो जाता है।
  • अगर आप स्वाद के साथ-साथ हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहते हैं तो बर्फी में चीनी कती जगह गुड़ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सफेद रंग की बर्फी को आकर्षित लुक देने के लिए आप रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो ये थी शानदार आटे और तिल से बनने वाली बर्फी को बनाने के कुछ टिप्स। अगर आप इसके अलावा दिवाली पर कुछ और बनाना सीखना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में जरूर सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Zomato

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP