इन चार इंटरस्टिंग तरीकों से करें Nachos को सर्व

Nachos को हम सभी तरह-तरह की डिप के साथ खाना हम सभी पसंद करते हैं। लेकिन आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से सर्व कर सकती हैं और हर बार एक नया टेस्ट एन्जॉय कर सकती हैं।

ways to serve nachos in hindi

नाचोज़ खाना हम सभी को काफी अच्छा लगता है। मार्केट में ना केवल नाचोज़ के कई फ्लेवर अवेलेबल हैं, बल्कि इसे कई अलग-अलग तरह की डिलिशियस डिप्स के साथ सर्व किया जाता है। जिससे नाचोज़ का स्वाद बहुत अधिक बढ़ जाता है। अमूमन हम इसे स्नैक टाइम में ऐसे ही खाना पसंद करते हैं। यूं तो नाचोज़ खाकर हम कभी भी बोर नहीं होते हैं, लेकिन अगर आप इसके साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो ऐसे में इससे कई अलग-अलग रेसिपीज बनाकर भी सर्व की जा सकती हैं।

जी हां, नाचोज़ का टेस्ट इतना अच्छा होता है कि अगर इसे कई अलग-अलग रेसिपी में शामिल किया जाता है तो इससे उस रेसिपी का टेस्ट भी एन्हॉन्स हो जाता है। साथ ही, आपको एक नया फ्लेवर भी टेस्ट करने को मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नाचोज़ को अलग-अलग तरीकों से सर्व करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

ऑमलेट को दें ट्विस्ट

nachos serving tips

ऑमलेट अधिकतर लोगों को नाश्ते में खाना काफी पसंद होता है। आप हर दिन एक नए तरीके से ऑमलेट बनाती होंगी, लेकिन अब अगर आप इसे एक नाचोज़ ट्विस्ट देना चाहती हैं तो ऐसे में इस तरीके को अपनाएं। इसके लिए, आप पहले सब्जियों से युक्त ऑमलेट बनाएं। अब इसके ऊपर कुरकुरे नाचोज़ डालें। यह एक बेहद ही सिंपल लेकिन यूनिक तरीका है नाचोज़ को सर्व करने का। (नाश्ता में बनाएं ये आसान रेसिपीज)

इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर बनाएं चना दाल के टेस्टी चिप्स, जानें रेसिपी

सैंडविच करें तैयार

अगर आपके पास नाचोज का पैकेट रखा है तो ऐसे में आप उससे सैंडविच भी तैयार कर सकती हैं। इसे दो अलग-अलग तरीकों से बनाया जा सकता है। मसलन, आप सैंडविच बनाने के लिए नाचोस को क्रश करके उसे सैंडविच की फिलिंग के साथ मिक्स बनाएं।

इसके अलावा, अगर आप बिना ग्रिल्ड किए हुए सैंडविच बना रही हैं तो ऐसे में आप एक ब्रेड पर पहले सैंडविच की फिलिंग डालें। इसके बाद आप चिप्स को अन्य सामग्री के ऊपर रखें और ब्रेड स्लाइस से बंद कर दें। इससे आपको यकीनन सैंडविच का टेस्ट पहले से कई गुना अच्छा लगेगा।

सलाद को बनाएं क्रंची

Nachos salad

सलाद खाना हम सभी को बहुत बोरिंग लगता है और इसलिए हम अक्सर उसे खाने से बचते हैं। लेकिन अगर आप अपनी सलाद की प्लेट को और भी अधिक डिलिशियस बनाना चाहती हैं तो ऐसे में नाचोज़ को उसमें शामिल करना यकीनन एक अच्छा आइडिया हो सकता है।

इससे आपके सलाद को एक अतिरिक्त क्रंच भी मिलेगा। इसके लिए आप बस कुछ नाचोज़ चिप्स को मोटे तौर पर क्रश करें और फिर उन्हें अपने सलाद पर छिड़कें। आप चाहें तो इसके साथ डिप भी सर्व कर सकती हैं। यकीन मानिए, एक बार इस सलाद को बनाने के बाद आपको बार-बार इसे बनाने का मन करेगा।

फ्राइड स्नैक्स के लिए करें कोटिंग

आप अपने घर में तरह-तरह के फ्राइड स्नैक्स को बनाती ही होंगी। लेकिन अगर आप उस स्नैक्स के टेस्ट को और भी अधिक बेहतर बनाना चाहती हैं तो इसमें नाचोज़ यकीनन आपकी मदद करेंगे। इससे नाचोज़ का टेस्ट आपके टेस्ट बड को एक ट्रीट देगा। (चुटकियों में बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स, जानें रेसिपी)

इसे ज़रूर पढ़ें-Mexican Special: घर पर ट्राई करें इन लाजवाब मैक्सिकन रेसिपीज को

इसके लिए आप अपने स्नैक्स को फ्राई करने से पहले कोट करने के लिए ब्रेड क्रम्ब्स और क्रश किए हुए कॉर्न फ्लेक्स की जगह नाचोज़ को क्रश करके उसकी कोटिंग करें। इसके बाद जब आप उसे फ्राई करेंगी तो आपको स्नैक्स का एक अलग ही टेस्ट मिलेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP