सर्दियों में ये सूप रखेंगे आपके स्वास्थ्य का ख्याल, जान लें आसान रेसिपीज

आज हम आपको इस लेख में 5 अलग-अलग तरह के सूप के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप सर्दियों में बना सकती हैं।

winter soup

सर्दियों का सीजन आ गया है और साथ ही सूप का भी। हम सर्दियों में गर्माहट के लिए अलग-अलग सब्जियों का सूप बनाकर पीते हैं। यह स्वाद में तो अच्छे होते ही हैं साथ ही इनमें मौजूद कई पोषक तत्व हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। बढ़े हो या बच्चे सभी सूप पीना पसंद करते हैं। आज हम आपको इस लेख में 5 ऐसे सूप की रेसिपी बताने वाले हैं जिन्हें आप सर्दियों में बना सकती हैं।

टमाटर और जैस्मिन टी का सूप

tomato soup recipe

सर्दियों में टमाटर का सूप खूब पिता जाता है लेकिन अगर आप इसमें जैस्मिन टी मिक्स कर देते हैं तो सूप का स्वाद के गुण बढ़ जाएगा। जिस तरह आप टमाटर का सूप बनाती हैं सूप को उसी तरह बनाएं बस इसमें थोड़ा जैस्मिन टी और काली मिर्च को मिलाकर उबाल दें। अगर आप और भी मसाले इसमें मिलाना चाहती हैं तो मिला सकती हैं।

मुल्लिगन वन्य सूप (Mulligatawny Soup)

Mulligatawny Soup

यह एक एंग्लो इंडियन सूप है। यह बहुत ही टेस्टी सूप होता हैं। यह हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें चिकन का इस्तेमाल होता है। चिकन के साथ-साथ इसमें सब्जियां भी डाली जाती हैं। पौष्टिक चीजों से बने इस सूप की आप इस सर्दी जरूर ट्राई करें।

बादाम और मशरूम का सूप

mushroom soup

सर्दियों में मशरूम बहुत ज्यादा आते हैं इसलिए आप मशरूम(ऐसे बनाएं गार्लिक मशरूम सूप) के साथ बादाम को मिलकर सूप भी बना सकती हैं। आप चाहें तो मशरूम को मिक्सी में हल्का पीसकर भी सूप बना सकती हैं और पानी में उबालकर भी। स्वाद को बढ़ाने के लिए सूप में बादाम, बटर, काली मिर्च, क्रीम का इस्तेमाल आप कर सकती हैं। रीम सूप को अछि ग्रेवी देगा।

चुकंदर का सूप

beetroot soup

सर्दियों में खर्च सब्जियां बहुत आती है और उन्हीं में से एक है चुकंदर। आप इन सर्दी चुकंदर का सूप बना सकती हैं। यह हमारे शरीर में खून की कमी को पूरा करता है। सूप को क्रीमी बनाने के लिए आप इसमें क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें प्याज और टमाटर भी मिक्स कर सकती हैं।

गाजर का सूप

carrot soup

सर्दियों में हम गाजर का हलवा खाते हैं लेकिन इस बार आप ट्राई करें गाजर का सूप। सूप टेस्टी बने इसके लिए आप इसमें अदरक, लहसुन और काली मिर्च भी डाल सकती हैं। सर्दियों के लिए यह सूप बहुत ही फायदेमंद है और इसे बनाना भी आसान है तो इस सर्दी हमारे बताए इन सूप को जरूर ट्राई करें।

इसे जरूर पढ़ें-Noodles Special: एक नहीं बल्कि कई तरीके से बना सकती हैं टेस्टी नूडल्स

आप सर्दियों में कौन-सा सूप बनाती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP