खाने में नया क्या बनाएं इस बात की उलझन आप सभी के मन में जरूर होती होगी। अब सर्दियाँ शुरू होने वाली हैं तो मैंने भी कुछ अलग बनाने के बारे में सोचा और ट्राई किया। मैंने बहुत ही आसान तरीके से मध्य प्रदेश स्टाइल में दाल बाफला मिनटों में तैयार किया और यकीन मानें कि ये डिश न सिर्फ घर के बड़ों बल्कि बच्चों को भी बहुत पसंद आई।
तो फिर देर किस बात की आप भी ट्राई करें मेरी दाल बाफला की ये आसान रेसिपी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
दाल बाफला की आसान रेसिपी
एक बाउल में गेहूं का आटा लेकर उसमें जीरा, अजवाइन तथा नमक के साथ घी डालकर डो तैयार करें।
तैयार डो की छोटी-छोटी बॉल्स बना लें और एक पैन में पानी गर्म करें और इसमें नमक और हल्दी डालें।
इन बॉल्स को पैन में डालकर उबलने दें और इन्हें तब तक पकने दें जब तक ये ऊपर न तैरने लगें।
इनका पानी अच्छी तरह से छानकर निकाल लें और इन्हें ड्राई होने दें।
अब इन्हें ओवन में 200 डिग्री तापमान पर कम से कम 15 मिनट तक पकाएं।
दाल के लिए भीगी हुई अरहर और चना दाल को प्रेशर कुकर में डालें और उसमें पानी, हल्दी और नमक डालकर इसे पकाएं।
दाल तड़का के लिए एक पैन में घी डालें, इसमें हींग और सरसों के दाने डालकर तड़का बनाएं।
बाफला के ऊपर तैयार दाल डालकर गरमा- गर्म सर्व करें और ऊपर से हरी धनिया और घी डालकर स्वाद उठाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।