खाने में नया क्या बनाएं इस बात की उलझन आप सभी के मन में जरूर होती होगी। अब सर्दियाँ शुरू होने वाली हैं तो मैंने भी कुछ अलग बनाने के बारे में सोचा और ट्राई किया। मैंने बहुत ही आसान तरीके से मध्य प्रदेश स्टाइल में दाल बाफला मिनटों में तैयार किया और यकीन मानें कि ये डिश न सिर्फ घर के बड़ों बल्कि बच्चों को भी बहुत पसंद आई।
तो फिर देर किस बात की आप भी ट्राई करें मेरी दाल बाफला की ये आसान रेसिपी।
बनाने की विधि
- एक बाउल में गेहूं का आटा लें और उसमें जीरा, अजवाइन तथा स्वाद के अनुसार नमक डालें। इसे अच्छे से घी डालकर मिलाएं और डो तैयार करें।
- तैयार डो की छोटी-छोटी बॉल्स बना लें। अब एक पैन में पानी गर्म करें और उसमें नमक और हल्दी डालें।
- इन बॉल्स को पैन में डाले और उबलने दें। इन्हें तब तक पकने दें जब तक ये ऊपर न तैरने लगें। इसके बाद पानी छान लें और इन्हें ड्राई होने दें।
- अब इन्हें ओवन में 200 डिग्री तापमान मेंकम से कम 15 मिनट तक पकने दें।
- दाल बनाने के लिए भीगी हुई अरहर की दाल और चना दाल को प्रेशर कुकर में डाले और आवश्यकतानुसार पानी, हल्दी और नमक डालकर इसे पकाएं।
- दाल तड़का के लिए एक पैन में घी डालें, इसमें हींग और सरसों के दाने डालकर तड़का बनाएं। इसे दाल में डालें और पहले से तैयार बाफला पर डालकर गरमा गर्म सर्व करें।
- ऊपर से हरी धनिया और घी डालकर इसका स्वाद उठाएं।
इसे जरूर पढ़ें: बाफला और बाटी घर पर बनाते समय अपनाएं ये हैक्स, आएगा बिल्कुल देसी स्वाद
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों