Suji Appe Recipe Ingredients: बरसात के मौसम में मन कुछ हल्का-फुल्का या हेल्दी खाने का करता है। कुछ ऐसा जो जल्दी भी बन जाए और स्वाद में भी अच्छा हो। हालांकि, बारिश के वक्त अक्सर हम पकौड़े या तले हुए स्नैक्स बनाने के बारे में ही सोचते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ नया लेकर आए हैं। आप दही और सूजी के अप्पे तैयार कर सकती हैं।
इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है। बता दें दही रवा अप्पे एक झटपट बनने वाली रेसिपी है, जिसे बहुत कम तेल में और बहुत कम समय में तैयार किया जा सकता है। सूजी और दही के मिश्रण से तैयार ये अप्पे बाहर से कुरकुरे और अंदर से नरम होते हैं। इन्हें आप नाश्ते, बच्चों के टिफिन या शाम की चाय के साथ परोस सकती हैं। इसमें आप कई तरह की सब्जी भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर बनाएं केरल की टेस्टी रेसिपी रवा अप्पम, जानें तरीका
इसे जरूर पढ़ें- क्या आपने घर पर बनाए हैं इंस्टेंट स्टफ रवा अप्पे?
Image Credit- (Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन टिप्स की मदद से तैयार करें दही रवा अप्पे।
सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करें। फिर एक बाउल में सूजी और दही को मिलाएं।
अब जरूरत के हिसाब से थोड़ा पानी डालें और स्मूथ बैटर तैयार करें।
अब बैटर में अपनी पसंद की चीजों डालें जैसे- प्याज, गाजर, हरी मिर्च और हरा धनिया डालें।
अब एक दूसरे पैन में तेल गर्म करें, फिर इसमें राई, उड़द दाल और करी पत्ते डालें।
जब ये चटकने लगे तो इसे बैटर में डाल दें और अच्छी तरह से मिलाएं। अब बैटर में ईनो डालें और हल्के हाथों से मिलाएं।
अब अप्पे पैन को गर्म करें, हर खाने वाली जगह में थोड़ा तेल लगाएं।
फिर एक-एक चम्मच बैटर डालें और ढककर मध्यम आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं।
जब एक साइड सुनहरी हो जाए तो पलट दें और दूसरी तरफ से भी पकाएं।
इन्हें नारियल की चटनी, पुदीना चटनी या टमाटर सॉस के साथ गरमागरम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।