कॉर्न फ्लोर वाला पास्ता कभी खाया है? अगर नहीं तो आज ही इसे घर पर बनायें

पास्ता तो आप हमेशा खाती होंगी। लेकिन क्या आपने कभी कॉर्न फ्लोर वाला पास्ता खाया है? अगर नहीं तो आज ही इसकी रेसिपी जानें और घर पर बनाकर खायें। 

crunchy corn pasta masala article

पास्ता एक इटेलियन डिश है जो आजकल युवाओं को काफी पसंद आता है। यह एक पार्टी डिश भी है, इस कारण ही इसे पार्टी में भी सर्व किया जाता है। लेकिन पास्ता अब इतना ज्यादा मिलने लगा है कि हर जगह इसका एक ही टेस्ट लगता है। इस एक से लगने वाले टेस्ट में अगर आप थोड़ा अलग टेस्ट लाना चाहती हैं तो कॉर्न फ्लोर वाला पास्ता बनाएं।

कॉर्न फ्लोर वाला पास्ता खाने में बहुत टेस्टी लगता है और यह हेल्दी भी होता है। वैसे भी पास्ता अमूमन ब्रेकफास्ट में ही खाया जाता है और ब्रेकफास्ट तो हमेशा हेल्दी ही होना चाहिए। इसलिए कॉर्न फ्लोर पास्ता बनाएं और ब्रेकफास्ट में खाएं हेल्दी पास्ता। ये रही इसकी रेसिपी।

ऑब्जेक्टिव्स

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन, कॉन्टिनेंटल
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज
crunchy corn pasta masala inside

कॉर्न फ्लोर वाला पास्ता बनाने के लिए जरूरी चीजें

crunchy corn pasta masala inside

कॉर्न फ्लोर वाला पास्ता बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक कटोरी में सारे सूखे मसालों को एक साथ मिक्स कर लें।
  • इसके बाद प्रेशर कुकर में पास्ता को उबालें। पास्ता उबालने के लिए कुकर में उतना पानी डालें जितने में पास्ता अच्छे से डूब जाए। फिर 2 सीटी लगा लें। पास्ता उबल जाएगा।
  • जब सीटी लग जाए तो आंच बंद करके कुकर का प्रेशर खत्म हो जाने दें। फिर पास्ता को छलनी या राइस ड्रेनर में डालकर छान लें और ऊपर से उसमें ठंडा पानी डाल दें। इससे पास्ता एक-दूसरे से चिपकेगा नहीं।
  • अब पास्ता को एक प्लेट पर फैलाकर रख दें। पेपर पर न फैलाएं नहीं तो ये पेपर से चिपक जाएंगे।
  • एक कड़ाही में तेल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए तो उसमें कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छी मिक्स कर लें।
  • अब कड़ाही में पास्ता डालकर तल लें।
  • अब तले हुए पास्ते को एक बड़े बाउल में निकाल लें। अब इस पर ऊपर से तैयार मसालों के मिश्रण को डालें।

कॉर्न फ्लोर पास्ता तैयार है। अब आप इसे सर्व कर खा सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP