herzindagi
colourful mathri easy recipes for holi

Holi Special: कुछ टेस्टी बनाना है तो ट्राई करें कलरफुल मठरी की ये रेसिपीज

होली के शुभ मौके पर अगर आप भी कुछ अच्छा बनाना चाहती हैं तो इस बार इन कलरफुल मठरी की रेसिपीज को ज़रूर ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2022-03-14, 14:35 IST

रंगों का उत्सव यानि होली आने में बहुत कम दिन ही बचे हुए हैं। होली का नाम सुनते ही सबसे पहले रंग खेलने और तरह-तरह के पकवान का नाम दिमाग में आ जाता है। इस ख़ुशी के मौके पर घर की महिलाएं भी एक दिन नहीं बल्कि एक सप्ताह पहले से ही अलग-अलग और स्वादिष्ट व्यंजन की रेसिपीज की तलाश में रहती हैं।

ऐसे में अगर आप भी होली के लिए कुछ रंगबिरंगी रेसिपीज बनाना चाहती हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ लजीज कलरफूल मठरी की रेसिपीज बताने जा रहे हैं। इन रेसिपीज को एक बार ट्राई करने के बाद आप सिर्फ होली में ही नहीं बल्कि अन्य किसी शुभ अवसर पर भी बनाना पसंद कर सकती हैं। इन कलरफूल मठरी की रेसिपीज को बनाने में अधिक समय भी नहीं लगता है और अधिक मेहनत भी करने की ज़रूरत नहीं। आइए जानते हैं इन रेसिपीज के बारे में।

मैदा की कलरफूल मठरी

colourful mathri recipes for holi inside

सामग्री

मैदा-200 ग्राम, बेकिंग सोडा-1 चम्मच, नमक-स्वादानुसार, तेल-1 कप, फ़ूड कलर-लाल, हरा, पीला, पानी- 2 कप

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, हल्का तेल, बेकिंग सोडा और नामक को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • अब इस मिश्रण में गुनगुना पानी डालकर अच्छे से गूंथ लीजिए और 10 मिनट के लिए अलग रख दीजिए।
  • 10 मिनट बाद डो को तीन भाग में बांट लीजिए और सभी भांग में फ़ूड कलर डालकर फिर से गूंथ लीजिए।
  • इसके बाद बारी-बारी करके लोइयों को चपाती के रूप में बेल कर अलग रख लीजिए।
  • अब एक के ऊपर एक चपाती को रखें और चाकू की मदद से स्लाइस में काट लीजिए।
  • पतली स्लाइस में काटने के बाद इसे मठरी के आकार में फोल्ड लीजिए।(स्ट्रॉबेरी से बनाएं ये लजीज पकवान)
  • इसके बाद एक कढ़ाही में तेल गर्म करके डीप फ्राई करके बर्तन में निकाल लीजिए।

इसे भी पढ़ें:कॉर्न फ्लोर की मदद से बनाएं ये लजीज रेसिपीज, करेंगे सभी पसंद

सूजी की कलरफूल मठरी

colourful mathri recipes for holi inside

सामग्री

बेकिंग सोडा-1 चम्मच, मैदा-200 ग्राम, फ़ूड कलर-लाल, हरा, पीला, नमक-स्वादानुसार, तेल-1 कप, पानी- 2 कप, घी-1/2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सूजी की कलरफूल मठरी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में सूजी, घी, बेकिंग सोडा और नमक को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • इसके बाद इस मिश्रण में पानी डालकर अच्छे से गूंथ लीजिए। ध्यान रहें डो थोड़ा नरम होना चाहिए।
  • अब इस डो को तीन बराबर-बराबर भाग में बांट लीजिए और हर भाग में रंग डालकर अच्छे से गूंथ लीजिए।
  • इसके बाद बारी-बारी करके सभी भाग में से लेकर मठरी के आकार में बना लीजिए।
  • अब एक पैन में तेल गर्म करके मठरी को डीप फ्राई कर लीजिए और बर्तन में निकाल लीजिए।

इसे भी पढ़ें:घर पर ही कई वैरायटी में बना सकती हैं स्वादिष्ट हलवा, जानें रेसिपीज

बेसन की कलरफूल मठरी

colourful mathri recipes for holi inside

सामग्री

बेसन-200 ग्राम, बेकिंग सोडा-1/2 चम्मच, फ़ूड कलर-लाल-हरा और पीला, नमक-स्वादानुसार, तेल-1 कप

बनाने का तरीका

  • बेसन की कलरफुल मठरी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में बेसन, नमक और बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • अब इस मिश्रण में गुनगुने पानी को डालकर डो तैयार कर लीजिए और 10 मिनट के लिए अलग रख दीजिए।(गुड़ बनाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन)
  • 10 मिनट बाद डो को तीन भाग में बराबर-बराबर बांट लीजिए और हर भाग में अलग-अलग फ़ूड कलर डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • बेसन में फ़ूड कलर मिक्स करके के बाद मिश्रण में से लीजिए और मठरी के आकार में बना लीजिए।
  • इधर एक कढ़ाही में तेल ग्राम करके मठरी को ब्राउन होने तक तल लीजिए।

नोट: बेसन और सूजी को आप मैदा वाली मठरी के अनुसार रोल्स बनाकर भी मठरी बना सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@justgotochef.com,aakrati.in)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।