कुछ ही दिनों में महिलाएं और कुंवारी लड़कियां अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे वर के लिए तीज का व्रत रखेंगी। ये व्रत हिंदू धर्म में बहुत खास होता है महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत करके दूसरे दिन व्रत खोलती हैं। इस व्रत में भोजन का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। बता दें कि व्रत रखने से पहले महिलाएं खास तरह का भोजन करती हैं, ताकि दूसरे दिन व्रत में सुस्त महसूस न करें साथ ही, व्रत खोलने के लिए भी कई तरह के डिशेज और पकवान बनाए जाते हैं। ऐसे में बता दे कि छत्तीसगढ़ में तीज व्रत का पारण चावल आटे के चीला से किया जाता है। तो चलिए आपको बताएं कि छत्तीसगढ़ी चीला कैसे बनाई जाती है।
छत्तीसगढ़ी चीला बनाने के लिए सामग्री
- दो-तीन करी पत्ते की डाली
- 2 कटोरी भीगे हुए चावल
- डीप फ्राई के लिए आधा किलो चावल
- लहसुन
- हरी मिर्च
- नमक
- चटनी के लिए सामग्री
- धनिया
- मिर्च
- नमक
- टमाटर
छत्तीसगढ़ी चीला बनाने की विधि
- छत्तीसगढ़ी चीला बनाने के लिए एक रात पहले 2 कटोरी चावल को पानी में भिगोकर रखें।
- दूसरी सुबह जब चावल भीग जाए तो उसे जार में लेकर नमक, लहसुन, मिर्च और करी पत्ता के साथ अच्छे से पीस लें।
- अब पिसे हुए चीला के घोल को एक बड़े से बाउल में रखें।
- एक मीडियम साइज के कड़ाही (कड़ाहीकितने प्रकार की होती है) में तेल डालकर गर्म होने दें।
- तेल गर्म हो जाए तो चीला के घोल में धनिया और करी पत्ते को बारिक काटकर मिक्स करें।
- अब एक कटोरी में घोल लें और गोल आकार में तेल में डालते जाएं।
- अच्छे से पकाने और सुनहरे होने तक अच्छे से सेंक लें।
- चीला को सेकने के बाद किसी बर्तन में पेपर बिछाकर निकाल लें।
- आपका कुरकुरा चीला बनकर तैयार है।
चीला के लिए धनिया टमाटर की चटनी कैसे बनाएं
- बता दें कि छत्तीसगढ़ में चीला को धनिया टमाटर के चटनी के साथ पेर किया जाता है।
- धनिया टमाटर की चटनी बनाने के लिए एक प्लेट में धनिया, टमाटर और मिर्च को बारीक काटकर लें।
- अब इन तीनों को सिलबट्टे (सिलबट्टे रखने के वास्तु नियम) में नमक डालकर अच्छे से पीस लें।
- यदि सिलबट्टा नहीं है तो आप इसे जार में डालकर दरदरा पीस सकते हैं।
चीला के कुरकुरेपन को बरकरार रखने के लिए कैसे स्टोर
तीज मानसून के मौसम में पड़ने वाला पर्व है। मानसून में हवा में नमी होती है इसलिए चावल के चीले में कुरकुरापन बरकरार रखने के लिए चीला को पेपर में लपेटकर एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। लंबे समय तक चीला का कुरकुरापन बरकरार रहेगा।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय भोजन बासी और बोरे क्या है? जानें
दिए गए विधि से आप आसानी से घर पर चावल आटे का चीला बना सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों