herzindagi
cauliflower stem recipe indian

Cauliflower Stem Reuse: फूलगोभी के डंठल फेंके नहीं बनाएं ये टेस्टी रेसिपीज

सर्दियों के मौसम में मार्केट में गोभी और पत्ता गोभी खूब मिलती है, लोग इससे सब्जी, अचार और पराठा समेत कई सारी चीजें बनाकर मजा लेते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-31, 18:20 IST

फूल गोभी जिससे पराठा से लेकर अचार और सब्जी तक न जाने कितनी सारी डिशेज बनाई जाती है। फूल गोभी के फूल को काटने के बाद लोग डंठल को काटकर फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि फूल गोभी के डंठल में ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारे हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है। यदि आप भी गोभी काटने के बाद डंठल को अलग कर फेंक देते हैं, तो ऐसा न करें। आज हम आपको गोभी के डंठल को रीयूज करने के कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे जानने के बाद आप कभी भी डंठल को फेकेंगे नहीं।

गोभी के डंठल से बनाएं अचार

गोभी के डंठल को फेकने के बजाए आप उससे अचार बना सकते हैं। सर्दियों के मौसम में घरों में गाजर, मूली, गोभी और शलगम से अचार बनाई जाती है। आप अचार बनाते वक्त गोभी के डंठलों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अचार डाल सकते हैं। अचारी मसाला और नमक, मिर्च के स्वाद से सीझने के बाद जब आप डंठल को खाएंगे, तो आपको पता भी नहीं चलेगा कि यह गोभी का डंठल है। 

साग के साथ मिलाकार बनाएं सब्जी 

cauliflower stem reuse,

गोभी के डंठल से लोग सब्जी तो बनाते हैं, साथ ही आप यदि इसे बारीक काटकर किसी भी साग के साथ पकाकर खाते हैं, तो यह वेस्ट भी नहीं होगा, साग के स्वाद को भी बढ़ाएगा और साग के साथ उसके पोषक तत्व और ज्यादा बढ़ जाएंगे। गोभी के डंठल का उपयोगआप मूली और गोभी के पत्तों के साग के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : चिक्की-गुड़ पट्टी बनाते वक्त डालें यह एक चीज, खाने में होगी सुपर सॉफ्ट और क्रिस्पी

क्रिस्पी फ्राइज बनाएं

आलू और स्वीट पोटैटो के फ्राइज तो आप सभी ने खूब खाई होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि गोभी के डंठल से भी टेस्टी फ्राइज बनाई जा सकती है। गोभी फ्राइज के लिए गोभी के डंठल को काट लें और धोकर डीप फ्राई करें, आप चाहें तो उसमें तेल लगाकर एयर फ्रायर में भी बेक कर सकते हैं। फ्राई करने के बाद उसमें चीली फ्लेक्स, पैरी-पैरी मसाला और नमक डालकर खाने के लिए सर्व करें।

चीज़ी रोस्टेड स्टीम

cauliflower stem recipe

यदि आप चीज लवर हैं, तो आपको यह डिश काफी पसंद आएगी। गोभी के डंठल को लंबे आकार में काट लें और रोस्ट कर उसमें चीज, ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स डालकर बेक करें। चाहे तो गोभी के डंठल के साथ कॉर्न और शिमला मिर्च को भी काटकर भून लें फिर उसमें चीज डालकर बेक करें। यह टेस्टी डिश बच्चों के साथ-साथ बड़ों को खूब पसंद आएगी।

इसे भी पढ़ें : बचे हुए चावल को फेंकने के बजाए बनाएं ये 4 तरह के छत्तीसगढ़ी व्यंजन

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।