कुछ ही दिनों में सावन का महापर्व शुरू होने वाला है और ऐसे में हमें कई तरह के मिठाई और पकवान की आवश्यकता होगी। हमें भगवान शिव को प्रसाद चढ़ाने के अलावा व्रत रखने वाले लोगों के लिए मिठाई में कुछ खास बनाना होता है। इस लिए आज हम आपके एक ऐसी मिठाई की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आपके घर में सभी पसंद करेंगे। काजू करी से लेकर काजू कतली तक आपने कई तरह के स्वादिष्ट मिठाई का मजा लिया होगा, लेकिन क्या आपने काजू से बने स्वादिष्ट हलवे का मजा लिया है? यदि नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि घर पर काजू से हलवा कैसे बनाते हैं।
काजू हलवा बनाने की विधि
- काजू से स्वादिष्ट हलवा बनाने के लिए एक ग्राइंडर जार में काजू डालकर पीस लें। पिसे हुए काजू के पाउडर को एक तरफ रखें।
- एक कटोरी में केसर के धागे और 2 चम्मच पानी डालकर भिगो लें।
- एक पैन में घी गर्म करें और उसमें नारियल पाउडर और पिसे हुए काजू को डालकर भूरा होने तक भून लें।
- जब नारियलऔर काजू भून जाए, तो इसमें गर्म पानी डालकर मिश्रण को चलाते रहें। अब थोड़ी देर बाद इसमें चीनी डालें और धीमी आंच पर पकने दें। ध्यान रखें कि चम्मच से इसे चलाते रहना है, नहीं तो मिश्रण जल सकता है।
- अब इसमें केसर पानी और इलायची पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। जब हलवा से अच्छी खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर उतार लें।
- अब इसे सर्विंग बाउल में निकाल कर सर्व करें, आप चाहें तो हलवे के ऊपर काजू (काजू कतली इतिहास) के टुकड़े को सजा सकते हैं।
Image credit: Freepik and shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों