herzindagi
sweet desserts with curd

Holi 2024: छाछ और दही से बनी ये चीजें होली मिलन को बना देंगी और भी ज्यादा खास

गर्मियां शुरू होने वाली है और होली के त्योहार में लोग नमकीन और मिठाई का मजा तो लेते ही हैं। ऐसे में हम आपके लिए दही और छाछ से बनी कुछ रेसिपी लाए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-12, 18:50 IST

होली का त्योहार आने वाला है, इस पर्व पर लोग अपने दोस्त और रिश्तेदारों को घर बुलाते हैं और घर पर त्योहार का जश्न मनाते हैं। आप भी यदि होली मिलन समारोह की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस बार मेनू में इन तीन छाछ और दही से बने रेसिपीज को जरूर शामिल करें। ये आपके मेहमानों को भी पसंद आएगी और कम समय में बनकर भी तैयार हो जाएगी।

दही फालूदा रेसिपी

buttermilk and curd recipes for holi

फालूदा की ये खास रेसिपी होली मिलन समारोह के लिए खास है, इस इंस्टेंट रेसिपी को झटपट बनाएं और सर्व कर टेस्ट का मजा लें।

सामग्री

  • 1 पैकेट- फालूदा सेव
  • 1 कप- ठंडा दही 
  • 2 कप- रबड़ी 
  • 1 बड़ा चम्मच- सब्जा के बीज 
  • 1 कप- रूह अफजा
  • वनीला- आइसक्रीम 
  • 1 कप- मलाई 
  • 10 टुकड़े- चेरी
  • आवश्यकतानुसार- बर्फ

कैसे बनाएं दही फालूदा

  • दही फालूदा बनाने के लिए सेव को उबालकर एक तरफ रखें।
  • सब्जा के बीज को पानी में भिगोकर रखें।
  • एक गिलास में दो बड़े चम्मच फालूदा और सब्जा के बीज डालें।
  • 2 कप चील्ड रबड़ी, दही, रूह अफजा, ड्राई फ्रूट्स और आइसक्रीम डालकर मिक्स करें।
  • ऊपर से मलाई, बर्फ और चैरी डालकर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: पढ़े लिखे लोग भी नहीं जानते इमरती और जलेबी में अंतर 

छाछ शरबत रेसिपी

healthy holi recipes

छाछ शरबत गर्मियों में शरीर को ठंडा करने के साथ-साथ मन को और आत्मा को भी अपने स्वाद से तृप्त करती है।

सामग्री

  • एक गिलास ताजा छाछ
  • आधा चम्मच इलायची
  • 3-4 चम्मच शक्कर पाउडर  
  • ड्राई फ्रूट्स बारीक कटे हुए
  • एक चम्मच गुलाब सिरप
  • बर्फ के टुकड़े 

कैसे बनाएं छाछ शरबत

  • छाछ शरबत बनाने के लिए पहले एक बाउल में फ्रेश छाछ लें, छाछ खट्टा हो तब पानी ऐड करें।
  • छाछ में चीनी, इलायची पाउडर, ड्राई फ्रूट्स, गुलाब सिरप और बर्फ के टुकड़े डालकर मिक्स करें।
  • सभी चीजें अच्छे से घुल जाए तो गिलास में पीने के लिए सर्व करें।

गुलाब श्रीखंड रेसिपी

buttermilk and curd recipes for holi festival

गुलाब श्रीखंड की ये रेसिपी होली को मजेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

सामग्री

  • फ्रेश दही
  • स्वादानुसार चीनी पाउडर
  • इलायची पाउडर आधा चम्मच
  • रोज सिरप

कैसे बनाएं गुलाब श्रीखंड

  • गुलाब श्रीखंड बनाने के लिए एक बाउल में कॉटन का कपड़ा बिछाएं।
  • अब उसमें फ्रेश दही को डालकर बांध लें और उसे किसी चीज में लटका दें, ताकी दही का पानी अलग हो जाए।
  • 5-6 घंटे बाद जब दही का सारा पानी निकल जाए तो दही को एक बाउल में लें।
  • अब स्पून या मथानी से दही को फेंटकर स्मूथ क्रीम बना लें।
  • दही में गुलाब सिरप, इलायची पाउडरऔर चीनी डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • गुलकंद और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: मेदू वड़ा के बीच में छेद क्यों किया जाता है? 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।