बिस्कुट से भी ज्यादा टेस्टी है ये बिहारी डिश, शाम की चाय के साथ लें मजा

बारिश के दिनों में शाम के वक्त हर कोई कुछ अच्छा और कुरकुरा खाना चाहते हैं। आज हम आपको एक बिहारी डिश की रेसिपी शेयर करेंगे, इसे आप बिस्कीट की तरह खा सकते हैं।

 

Khajuri recipe with sugar

बिस्कुट हो या कुकी एक्सर लोग इसे चाय या कॉफी के साथ खाना पसंद करते हैं। बारिश की शाम में चाय के साथ हर कोई चटपटा और कुछ अच्छा खाना पसंद करते हैं। वर्किंग महिला हो या घरेलू, हर रोज शाम में कुछ टेस्टी और यूनिक बनाने का वक्त किसी के पास नहीं होता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको एक बिहारी डिश की रेसिपी बताएंगे। यह रेसिपी बनाने में आसान है और इसे बनाकर आप आराम से 3-4 हफ्ते तक स्टोर भी कर सकते हैं। इस डिश को खजूरी कहा जाता है, जो लगभग ठेकुआ की तरह ही होता है। मैदा, चीनी और सूखे मेवे से तैयार इस रेसिपी को आप सुबह या फिर शाम की चाय के साथ परोस सकते हैं।

खजूरी बनाने की विधि

Bihari Khajuri ingredients

  • एक पैन में चीनी और पानी डालकर मध्यम आंच पर चाशनी बनाएं।
  • चीनी पूरी तरह घुल जाने के बाद चाशनी को गाढ़ा होने तक पकाएं।
  • चाशनी तैयार हो जाने पर इसे ठंडा होने दें।
  • एक बड़े बर्तन में मैदा लें और मोयन के लिए घी डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
  • अब इसमें बेकिंग सोडा, सौंफ, नारियल पाउडर, ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर मिलाएं।
  • चाशनी डालते हुए सख्त आटा गूंथ लें और 15-20 मिनट के लिए ढककर रख दें।
  • आटे से छोटे-छोटे गोल-गोल बॉल्स बनाएं और फिर उन्हें हाथ से दबाकर गोल चपटी टिकिया का आकार दें।
  • आप चाहें तो इन्हें अपनी पसंद के आकार में भी बना सकते हैं।
  • एक कड़ाही में तेल गरम करें और गरम तेल में मध्यम आंच पर खजूरी को सुनहरा और खस्ता होने तक तलें।
  • तली हुई खजूरी को तेल से निकालकर एक पेपर टॉवल पर रखें ताकि एक्स्ट्रा तेल निकल जाए।
  • आपकी बिहारी मैदा खजूरी तैयार है। इसे चाय के साथ सर्व करें और अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस स्वादिष्ट मिठाई का आनंद लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

बिहारी खजूरी रेसिपी Recipe Card

बिहारी खजूरी रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :40 min
  • Preparation Time : 15 min
  • Cooking Time : 25 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Chanchal Singh Thakur

सामग्री

  • मैदा: 2 कप
  • घी: 1/2 कप (मोयन के लिए)
  • चीनी: 1 कप
  • पानी: 1 कप
  • सौंफ: 1 चम्मच
  • इलायची पाउडर: 1/2 चम्मच
  • बेकिंग सोडा: 1 चुटकी
  • तेल: तलने के लिए
  • आधा कटोरी नारियल पाउडर
  • ड्राई फ्रूट्स (ऑप्शनल)

विधि

  • Step 1 :

    एक पैन में चीनी और पानी डालकर चाशनी बना लें।

  • Step 2 :

    अब एक बड़े बाउल में मैदा लें और मोयन के लिए घी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।

  • Step 3 :

    अब इसमें बेकिंग सोडा, सौंफ, नारियल पाउडर, ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर मिलाएं।

  • Step 4 :

    सभी को मिलाकर चाशनी डालते हुए सख्त आटा गूंथ लें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

  • Step 5 :

    अब आटे से लोई लें और छोटा-छोटा कुकी या टिकिया का आकार दें।

  • Step 6 :

    एक कड़ाही में तेल डालकर सभी खजूरी को सुनहरा होने तक तलें और गरमा गरम चाय के साथ परोसें।