खाने की थाली में अगर हरी चटनी भी परोस दी जाए तो खाने का स्वाद चार गुना बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, हरी चटनी के होने से बेस्वाद खाना भी जायकेदार लगने लग जाता है। मगर हरी चटनी तब तक ही अच्छी लगती है, जब तक वह फ्रेश होती है। एक दिन पुरानी होने पर ही चटनी के स्वाद में अजीब सी कड़वाहट महसूस होने लग जाती है।
अब रोज-रोज फ्रेश चटनी बनाना भी आसान काम नहीं है। ऐसे में यदि सही तरीका अपनाया जाए तो हरी चटनी को आप 6 महीने तक स्टोर कर सकती हैं और रोज भोजन के साथ उसका आनंद ले सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि चटनी को सही तरीके से स्टोर करने पर वह फ्रेश बनी रहेगी।
जाहिर है, आप सोच रही होंगी कि आखिर ऐसा कौन सा तरीका है, जो हरी चटनी को 6 महीने तक फ्रेश बनाए रख सकता है। तो चलिए हम आपको ऐसे 2 आसान तरीके बताते हैं, जिन्हें अपना कर आप हरी चटनी को स्टोर भी कर सकती हैं और उसके स्वाद को भी बरकरार रख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Chutney Recipe: केवल 15 मिनट में बन जाएगी जायकेदार ‘गुड़-लहसुन की चटनी’
हरी चटनी को स्टोर करने का बेस्ट तरीका है कि आप उसे फ्रीज कर लें। इसके लिए हरी चटनी तैयार करके आप उसे बर्फ जमाने वाली ट्रे में भर लें और जमा लें। ध्यान रखें आपको ऐसा करते वक्त चटनी में पानी नहीं डालना है।
बर्फ जमाने वाली ट्रे में जब चटनी जम जाए तो आप इसे जब चाहें तब यूज कर सकती हैं। इस तरीके से जमी हुई चटनी को आप 6 महीने तक यूज कर सकती हैं। हां, इस तरह से हरी चटनी को स्टोर करने पर उसके रंग में जरूर बदलाव आ सकता है, मगर उसका स्वाद वैसा का वैसा ही रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें: व्रत वाली टेस्टी हरी चटनी घर में सिर्फ 5 मिनट में बनाये
हरी चटनी के स्वाद को बढ़ाने के लिए आपको उसमें थोड़ा सा वेजिटेबल ऑयल (कौन सा तेल होता है बेहतर) डालना चाहिए। बेस्ट होगा कि आप एक कटोरी चटनी में एक छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल डालें। इससे चटनी का स्वाद भी बढ़ जाएगा और जब आप चटनी को स्टोर करेंगी तो इसका रंग भी नहीं बदलेगा। यदि आप बर्फ की ट्रे में चटनी को जमाना नहीं चाहती हैं तो आप इसे कांच की शीशी में बंद करके फ्रिज में रख सकती हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि इस तरह स्टोर की हुई चटनी तब ही ज्यादा दिन तक यूज की जा सकती है, जब उसे फ्रिज में ऐसे स्थान पर रखा जाए जहां उसे सबसे ज्यादा ठंडक मिले। इस लिए आपको चटनी को फ्रिज की डोर से दूर सबसे ऊपर वाली शेल्फ में पीछे की ओर रखना चाहिए। इससे चटनी ठंडी बनी रहेगी और खराब भी नहीं होगी। इस तरह से चटनी को स्टोर करने पर आप उसे 15-20 दिन तक यूज कर सकती हैं।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आसान किचन हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।