त्योहार और या फिर कोई फ्कंशन हर ओकेशन पर चटनी की अपनी एक खासियत है। चटनी बनाने के लिए अधिक चीजों की आवश्यकता नहीं होती है और इसे कुछ मिनटों में तैयार किया जा सकता है। अगर आपने सब्जी नहीं बनाई है तो चटनी बना सकती हैं। चटनी कई तरीके से घर पर बनाई जा सकती हैं, लेकिन अगर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो एवोकाडो और नारियल की चटनी बना सकती हैं। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है।
एवोकाडो और नारियल दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर हैं। एवोकाडो को सूपर फूड कहा जाता है और अन्य फलों की तुलना में इसका स्वाद मक्खन जैसा होता है, इसलिए इसे बटर फ्रूट भी कहा जाता है। वहीं नारियल की बात करें तो यह एवोकाडो की तरह ही यह भी एक सूपरफूड है जो सेहत की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है। ऐसे में अगर आप कुछ हेल्दी खाना चाहती हैं तो यह चटनी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
एवोकाडो, हरी मिर्च, अदरक बारीक कटे हुए, नींबू का रस, ग्रेटेड ताजे नारियल, नमक स्वादनुसार, रोस्टेड चना दाल
इसे भी पढ़ें:इम्यूनिटी से लेकर हड्डियों को मजबूत करने तक, कई हैं खसखस के फायदे
सबसे पहले एवोकाडो के छिलके और बीज को बाहर निकाल कर फेंक दें और अब इसे एक बर्तन में रख लें। अब चम्मच की मदद से उसे मैश कर लें और उसमें नींबू के कुछ बूंद डालें। अब एक ग्राइंडर लें, उसमें नारियल, हरी मिर्च, नमक, अदरक और भुना हुआ चना डालकर ग्नाइंड कर लें। अब इसमें करी पत्ता मिक्स करें। इसके बाद इस पेस्ट में मैश किया हुआ एवोकाडो मिक्स कर दें और इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। जब यह ठंडा हो जाए तो इसे नाश्ते या फिर डिनर में सर्व कर सकती हैं।
इसे भी पढें:जामुन के पत्तों का चूर्ण बनाकर खाने से होंगी ये बीमारियां दूर, मिलेंगे अनगिनत फायदे
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।