herzindagi
how to make gola syrup at home

घर पर बनाना चाहते हैं बर्फ गोला, तो शेफ कुणाल कपूर से जानें रेसिपी

गर्मियों में कलर फूल बर्फ गोला खाना किसे पसंद नहीं, बाजार में बर्फ गोला खाने को मिल ही जाता है, लेकिन क्या आपने कभी घर में बर्फ गोला बनाया है? यदि नहीं तो कुणाल कपूर के इस रेसिपी को ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2023-05-25, 11:32 IST

गर्मियों में बच्चों से लेकर बड़ों को धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए कुछ न कुछ ठंडा खाने पीने का मन करता है। इस मौसम में लोग आइसक्रीम, कुल्फी, कोल्ड ड्रिंक और बर्फ गोला खाना खूब पसंद करते हैं। कुल्फी, आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक को घर पर बना सकते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को ये लगता है कि बर्फ गोला घर पर नहीं बना सकते। घर पर बर्फ गोला बनाने के लिए बर्फ को बारीक पीसने के लिए मशीन चाहिए होगी, लेकिन अब आपको बर्फ गोला खाने के लिए बाहर जाने या गर्मियों का इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि मास्टर शेफ कुणाल कपूर ने घर पर बर्फ गोला बनाने की रेसिपी शेयर की है। आइए जानते हैं कि कैसे हम अपनी फेवरेट बर्फ गोला या चुस्की घर पर ही बना सकते हैं।

बर्फ गोला बनाने की विधि और सामग्री

how to make ice gola at home without machine

सामग्री

  • आइस क्यूब
  • आइसक्रिम स्टिक
  • कांच का ग्लास
  • अपनी पसंद का फ्लेवर

फ्लेवर बनाने के लिए अपनाएं ये तरीका

how to make colourful ice gola at home without machine

बर्फ गोला बनाने के लिए आप कुछ आइस क्यूब लें। इसे क्रश करने के लिए मिक्सर जार में डालें। ध्यान रखें कि बर्फ को डायरेक्ट जार में न डालें नहीं तो जार की ब्लेड टूट सकती है या मिक्सर को नुकसान पहुंचा सकती है। इस लिए आप पहले किसी भारी चीज से बर्फ को तोड़ लें। अब इन बर्फ के टुकड़ों को जार में डालकर अच्छे से क्रश करें। कुछ ही सेकंड्स में आपको परफेक्ट क्रश्ड आइस मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: किचन में आ रहे हैं कॉकरोच तो इन घरेलू नुस्खों से करें सफाया

ऐसे बनाएं बर्फ गोला

homemade ice gola, ice gola ingredients

बर्फ की चुस्की या गोला बनाने के लिए क्रश किए हुए बर्फ को कांच की गिलास में डालें और आइसक्रीम स्टिक (आइसक्रीम रेसिपी) भी लगाएं। अब इसे उंगलियों की मदद से अच्छे से प्रेस करें ताकी स्टिक और बर्फ अच्छे से सेट हो सके। जब बर्फ सेट हो जाए तो इसे धीरे से बाहर निकाल लें और अपने पसंद का फ्लेवर डालें और मजा लें। आपका होममेड बर्फ गोला तैयार है।

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Kapur (@chefkunal)

इसे भी पढ़ें: Indian Ice Apple: क्या आपको पता है ताड़गोला के बारे में ये तथ्य


ये रही शेफ कुणाल कपूर द्वारा सुझाई हुई बर्फ गोला की रेसिपी। इसे घर पर बनाएं और हमें कमेंट कर बताएं आपको ये रेसिपी कैसी लगी। ये रेसिपी पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही मजेदार रेसिपी पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock and Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।