herzindagi
bajra methi paratha with chutney

मेथी-बाजरे का टेस्‍टी पराठा घर पर बनाएं, साथ लें इस स्‍पेशल चटनी का मजा

मेथी-बाजरे के टेस्‍टी और हेल्‍दी पराठे और साथ में टमाटर की स्‍पेशल चटनी बनाने के लिए कुणाल कपूर की बताई ये रेसिपी ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2022-02-25, 11:36 IST

कल्पना कीजिए कि ठंडी सुबह में उठकर गर्म, बटरी, हेल्‍दी बाजरा मेथी पराठे खाने को मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। जी हां, आपने सही पढ़ा। यह पराठे बाजरे से बनते हैं जो एक बहुत ही हेल्‍दी अनाज है और इसके साथ सुपर-फूड मेथी भी है।

अगर आपका बच्‍चा मेथी खाने में आना-कानी करता है तो यह उसे बेहद पसंद आएगा। तो देर किस बात की आज शेफ कुणाल कपूर की बताई ये टेस्‍टी रेसिपी और साथ ही स्‍पेशल चटनी का मजा लें।

कुणाल कपूर ने इंस्‍टाग्राम पर रेसिपी शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, 'सर्दियां में मेथी-बाजरे का पराठा नहीं खाया तो क्या किया? यह हेल्‍दी, पोषक तत्‍वों और आपको भरा हुआ महसूस कराने वाली रेसिपी ब्रेकफास्‍ट और लंच के लिए परफेक्‍ट है।'

विधि

  • बाजरे का आटा, आटा, उबला और मैश किया हुआ आलू, प्याज, हरी मिर्च, मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, हल्दी, अदरक, ताजा धनिया, तिल, नमक, अजवाइन, अचार का मसाला, काला नमक, घी और ताजा कटे हुए मेथी के पत्ते को एक साथ मिलाएं। पानी को थोड़ा गर्म करें। नरम आटा गूंथ कर 10 मिनट के लिए अलग रख दें।
  • आटे को 4 छोटे गोले में बांट लें। इन पर थोडा़ सा आटा लगाकर गोल बेल लें, क्योंकि बाजरे में ग्लूटेन नहीं होता है, बेले हुए पराठे के किनारों पर कुछ दरारें हो सकती हैं जो ठीक होनी चाहिए। आटा और आलू को मिलाकर आटा एक साथ रखना चाहिए।
  • एक पैन या तवे को गरम करें और ध्यान से पराठे को उठाकर तवे पर रख दें। पराठे को दोनों तरफ से तेज आंच पर पकाएं, फिर आंच धीमी कर दें और दोनों तरफ से अच्छी तरह से घी या तेल लगाकर पराठे के ब्राउन होने तक पकाएं।

इसे जरूर पढ़ें: परफेक्‍ट मेथी पराठा बनाने के लिए आजमाएं ये टिप्‍स

  • बचे हुए सारे आटे के साथ ऐसा ही करें। बाजरे के पराठे को अचार, दही, मक्खन, चटनी या गरमा गरम चाय के साथ परोसिए और खाइए।
  • साथ ही टमाटर की चटनी बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर अच्‍छी तरह से पीस लें। आपकी टेस्‍टी चटनी तैयार है।

Article Credit: Instagram.com (@Kunal Kapur)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

मेथी-बाजरे का टेस्‍टी पराठा Recipe Card

मेथी-बाजरे का टेस्‍टी पराठा मिनटों में बनाएं

Vegetarian Recipe
Total Time: 20 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 10 min
Servings: 10
Level: Medium
Course: Appetisers
Calories: 100
Cuisine: Indian
Author: Pooja Sinha

Ingredients

  • आटे के लिए
  • बाजरे का आटा- 1 1/2 कप
  • आटा (गेहूं का आटा)-1/2 कप
  • आलू उबाल कर मैश किया हुआ- 1/2 कप
  • कटा हुआ प्याज- 1/4 कप
  • कटी हुई हरी मिर्च-2
  • मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
  • हल्दी- 1/2 छोटा चम्मच
  • अदरक कटा हुआ- 2 चम्मच
  • हरा धनिया कटा हुआ- एक मुट्ठी
  • तिल- 1 बड़ा चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • अजवायन- 1 छोटा चम्मच
  • आम के अचार का पेस्ट/मसाला- 2 बड़े चम्मच
  • काला नमक- एक बड़ी चुटकी
  • घी- 2 बड़े चम्मच
  • मेथी कटी हुई (ताजा)- 2 कप
  • पानी- आवश्यकतानुसार
  • घी/तेल - पकाने के लिए
  • आटा (गेहूं का आटा)- बेलने के लिए टमाटर प्याज की चटनी
  • टमाटर मोटे कटे हुए- 4
  • हरी मिर्च- 1
  • प्याज मोटा कटा हुआ- 1/4
  • लहसुन की कली- 1
  • हरा धनिया कटा हुआ - एक मुट्ठी नींबू का रस- 4 बड़े चम्मच
  • काला नमक- स्वादानुसार
  • नमक स्वादानुसार
  • सरसों का तेल- एक पानी का छींटा

Step

  1. Step 1:

    सभी चीजों को बाजरे के आटे और आटे के साथ मिक्‍स कर लें।

  2. Step 2:

    फिर पानी को थोड़ा सा गर्म करके आटे को गूंथकर 10 मिनट के लिए अलग रख दें।

  3. Step 3:

    गूंथे हुए आटे पर थोडा़ सा आटा लगाकर गोल बेल लें।

  4. Step 4:

    एक पैन या तवे को गरम करें और दोनों तरफ से तेज आंच पर पकाएं।

  5. Step 5:

    साथ ही टमाटर की चटनी को बनाने के लिए सभी चीजों को अच्‍छी तरह से मिलाकर पीस लें।

  6. Step 6:

    आपका टेस्‍टी और हेल्‍दी मेथी-बाजरे का पराठा और चटनी तैयार है। इस तरह की और रेसिपी जानने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।