herzindagi
sharbat recipe and making tips

शरबत बनाते वक्त कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं ये गलतियां

गर्मियां शुरू होने वाली है और इसके साथ ही घरों में शरबत बनाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अक्सर महिलाएं शरबत बनाते वक्त इन गलतियों को जरूर दोहराते हैं, जो शरबत के स्वाद को बिगाड़ देती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-26, 13:15 IST

गर्मियों के शुरुआत के साथ शरीर में पानी की कमी होने लगती है। गर्मियों में हाइड्रेट रहने के लिए एक्सपर्ट और डॉक्टर दिन में 7-8 लीटर पानी पीने की सलाह देते हैं। अक्सर लोग दिन में सात से आठ लीटर पानी साधारण नहीं पी पाते हैं, इसलिए लोग शरबत पीना पसंद करते हैं। शरबत बनाना वैसे तो आसान है, लेकिन उसमें परफेक्शन हर किसी से नहीं आ पाता। लोगों को लगता है कि चीनी, सीरप और पानी को मिलाने से शरबत तैयार हो जाता है। बता दें भले ही इन चीजों की मदद से शरबत बनाई जाती है, लेकिन लोग इसे बनाते वक्त इन गलतियों को जरूर करते हैं, जिससे शरबत का स्वाद बिगड़ जाता है। ऐसे में आज हम आपके साथ कुछ गलतियों के बारे में बताएंगे, जिससे शरबत का स्वाद बिगड़ जाता है। 

चीनी का सही माप न होना

अक्सर लोग चीनी और पानी का सही माप नहीं रखते हैं, जिससे शरबत का स्वाद बिगड़ जाता है। देखा जाए तो चीनी शरबत का मुख्य सामग्री है, जो मिठास के लिए जरूरी है। इसलिए शरबत बनाते वक्त मिठास के लिए चीनी का सही माप जरूरी है।

जरूरत से ज्यादा पुदीना, नींबू और इलायची का उपयोग

avoid these mistakes while making sharbat

भले ही शरबत के स्वाद के लिए नींबू, इलायची और पुदीने का उपयोग जरूरी है। लेकिन अक्सर लोगों को यह लगता है कि नींबू, पुदीना और इलायची को ज्यादा डालने से स्वाद अच्छा होगा। लेकिन आपको बता दें कि इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल शरबत के स्वाद को पुरी तरह से बिगाड़ देती है और उसे बैलेंस करने के लिए और पानी मिलाना पड़ता है। इसलिए नींबू, पुदीना और इलायची का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करें।

सिरप या शरबत का सही माप न होना

mistakes to avoid during making sharbat

सिरप या शरबत स्वाद के लिए इस्तेमाल किया जाता है। चाहे आप घर पर गुलाब शरबत बनाएं या संतरे का शरबत। पानी में मिलाते वक्त इन सिरप का सही माप जरूरी है। परफेक्ट स्वाद के लिए सिरप का गाढ़ापन और मिठास बहुत जरूरी है। इसलिए पानी में उतना शरबत मिलाएं जितना मीठा आप पीना पसंद करते हैं।

सही से चीजों को मिक्स न करना

कई बार लोग जल्दबाजी में शरबत बनाते हैं, जिससे शरबत में चीनी, सिरप या शरबत और पानी सही से मिक्स नहीं हो पाती है (सिरप बनाने की टिप्स)। सही से शरबत की सामग्री मिक्स न होने के कारण शरबत का स्वाद बिगड़ जाता है। इसलिए चीनी और पानी समेत दूसरी चीजों को तब तक मिलाएं जब तक सभी चीजें आपस में घुल न जाए।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।