herzindagi
Can I add water to upma after cooking

खिला-खिला उपमा बनाना चाह रही हैं, तो न करें ये गलतियां

उपमा एक बेहद हेल्दी और स्वादिष्ट नाश्ता है, जो कि अक्सर दक्षिण भारतीय रसोई में बनाई जाती है। ऐसे में यदि आपसे भी परफेक्ट साउथ इंडियन स्टाइल में उपमा नहीं बन पाती है, तो ये कारण हो सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-03, 11:35 IST

उपमा खाना हम सभी को पसंद है, अक्सर साउथ इंडियन खाने के शौकीन और डाइट फ्रीक लोग अपनी डाइट में उपमा को जरूर शामिल करते हैं। बता दें कि साउथ इंडियन घरों में रवा और चावल, दो तरह से उपमा बनाई जाती है। बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट उपमा बनाना हर किसी की बात नहीं। आप उपमा तो बहुत आसानी से बना सकते हैं, लेकिन इसे परफेक्ट और स्वादिष्ट बनाना सबके बस की बात नहीं। लोग उपमा बनाते वक्त कुछ गलतियों को जरूर दोहराते हैं, जिससे उपमा रेस्तरां जैसे स्वादिष्ट और खिला-खिला नहीं बन पाता। ऐसे में यदि आप भी उपमा बनाते वक्त बताए गए गलतियों को करते हैं, तो अब की बार इन गलतियों को करने से बचें।

पानी और रवा का सही माप न होना

अक्सर लोग उपमा बनाते वक्त रवा और पानी का माप सही नहीं रखते, इसलिए उपमा परफेक्ट नहीं बन पाती। अब जब भी उपमा बनाएं तब माप का खास ध्यान रखें। एक कटोरी उपमा में तीन कटोरी पानी डालें। इससे उपमा खिला-खिला बनेगा। साथ ही पानी डालते वक्त रवा को लगातार कलछी से चलाते रहें, ताकी गुठली न बने।

रवा को सुनहरा होने तक भुनना

avoid these mistakes while cooking upma

अक्सर लोग उपमा के लिए रवा को हलवा के रवा की तरह सुनहरा होने तक रोस्ट करते हैं। बतां दे कि उपमा के रवा को धीमी आंच में 5-7 मिनट ही रोस्ट करना है, ताकी कच्चापन जा सके। सुनहरा होने तक भुनने से उपमा सफेद के बजाए भूरे रंग का बनता है।

इसे भी पढ़ें: इन गलतियों की वजह से नहीं बन पाती परफेक्ट चाशनी

सब्जियों को पानी में न उबालना

लोग सब्जियों को घी में ज्यादा देर तक रोस्ट करते हैं और पानी में नहीं उबालते, इससे रवा भूरे रंग का बनता है (रवा स्टोर करने के टिप्स)। उपमा के लिए सब्जियों को सिर्फ कलर बदलने तक भुने और बाद में पानी डालकर उबाल लें, फिर रवा डालें। इससे उपमा का रंग भी नहीं बदलेगा और सब्जियां भी अच्छे से पक जाएगी।

घी के बजाए तेल का उपयोग करना

avoid these mistakes while cooking upma recipe

उपमा में बहुत से लोग घी के बजाए तेल का उपयोग करते हैं, बता दें कि तेल से वो स्वाद नहीं आ पाता है जो घी से आता है। आप रवा और सब्जियों को भुनने के लिए घी का उपयोग करें। इससे खाने में स्वाद भी आएगा और हेल्थ के लिए भी अच्छा रहेगा।

फोरन को ठीक से न पकाना

उपमा को स्वादिष्ट बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज है फोरन, जिसमें राई, करी पत्ता, उड़द दाल, चना दाल, हरी मिर्च और जीरा है (जीरा के फायदे)। इन सभी फोरन को जब घी में डालें, तो इसे अच्छे से चटका लें फिर सब्जियों को डालें। 

इसे भी पढ़ें: बार-बार तवे पर टूट जाता है चीला, तो बनाते वक्त मम्मी के बताए इन टिप्स को करें फॉलो

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।