Dil Se Indian: बार-बार तवे पर टूट जाता है चीला, तो बनाते वक्त मम्मी के बताए इन टिप्स को करें फॉलो

छत्तीसगढ़ में चावल आटे का चीला एक पारंपरिक व्यंजन का हिस्सा है। सर्दियों में नए चावल आने के बाद घरों में अक्सर चावल आटे से चीला बनाकर खाया जाता है। 

 
tips to make that perfect chawal ka cheela at home

चावल आटे का चीला अक्सर सर्दियों के मौसम में बनाया जाता है। सर्दियों के दिन में जब नए चावल आते हैं, तो उसे पीसकर घरों में चावल आटे का चीला समेत कई तरह की रेसिपीज बनाई जाती है। वैसे तो लोग कभी भी चावल आटे का चीला बनाते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इसे नाश्ता या शाम के वक्त चाय के साथ खाना पसंद करते हैं। देखा जाए तो चावल आटे की चीला बनाना तो आसान है, लेकिन अगर इसके घोल में जरा सी गड़बड़ी हुई कि यह तवे में अच्छे से बनने के बजाए टूटने लगता है। चावल का चीला यदि ठीक से नहीं बनता है, तो बनाने में आलस आने लगता है। ऐसे में यदि आपको चावल आटे का चीला पसंद है और बनाने में परेशानी होती है, तो आज हम आपको मम्मी के बताए हुए कुछ टिप्स बताएंगे। इन टिप्स की मदद से आप आसानी से चीला बना पाएंगे।

ठंडे पानी से बैटर न बनाएं

चावल आटे का चीला जब भी बनाएं घोल में ठंडे पानी का उपयोग न करें। हमेशा गर्म पानी से ही घोल तैयार करें। गर्म पानी से तैयार घोल से चीला टूटता नहीं है। आटा में पहले गर्म पानी डालें और मिक्स करने के बाद सब्जी डालें।

शुरू में ज्यादा पतला घोल न बनाएं

chhattisgarhi rice chila making tips

चावल आटे के घोल को शुरू में गाढ़ा रखें, क्योंकि पहला और दूसरा चीला अक्सर टूटता है। बता दें कि तवे में तेल और चीला सेट होने में वक्त लगता है। बाद में यदि गाढ़े घोल को पतला करना है तो गर्म पानी मिलाएं, ठंडे पानी से चीला टूट सकता है।

इसे भी पढ़ें: हर बार बिगड़ जाता है गोभी, मूली और शलगम का अचार, तो इस इंस्टेंट मिक्स से बनाएं परफेक्ट

ज्यादा सब्जी न मिलाएं

कभी भी चावल आटे का चीला (चीला रेसिपी) बनाते वक्त ज्यादा सब्जी जैसे प्याज और टमाटर का उपयोग न करें। ज्यादा सब्जी मिलाने से चीला पलटाने में परेशानी होती है और चीला टूटने की संभावना ज्यादा होती है।

आटे के बजाए चावल भिगोकर बैटर बनाएं

rice chila making tips

चीला बनाने के लिए आटे का घोल बनाने से ज्यादा बेहतर है कि आप चावल को भिगोकर उसे पीसकर बैटर बनाएं। भीगे हुए चावल से तैयार बैटर से आसानी से चीला बनता है और टूटने की संभावना कम होती है।

इसे भी पढ़ें: मसाला चाय बनाते वक्त न करें ये गलतियां, स्वाद में नहीं आएगी कोई कमी

तवे में अच्छे से तेल लगाएं

चीला का घोल तवे में डालने से पहले तवे में अच्छे से तेल लगाएं, ताकि चीला पलटाने में आसानी हो। इसके अलावा तवा को अच्छे से धुआं निकलने तक गर्म करें फिर तेल लगाकर घोल डालें। चीला पलटाने से पहले भी चीला के किनारे में अच्छे से तेल डालें, फिर चीला पलटाएं। तेल डालने से चीला आसानी से पलट जाएंगे।

नॉन स्टिक तवे का उपयोग करें

चावल आटे के चीला को पलटाने में परेशानी होती है, इसलिए चीला बनाने के लिए नॉन स्टिक तवा का उपयोग करें। चीला का घोल चाहे कितना भी पतला हो नॉन स्टिक तवा (नॉन स्टिक तवा की सफाई) में चिपकता नहीं और आसानी से पलट जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP