यखनी पुलाव उन इंडियन डिशेज में से एक है, जिसे कई सालों से अलग-अलग संस्कृतियों में अलग-अलग तरह से बनाया जा रहा है। नपे-तुले मसालों के साथ इस एक रेसिपी इस डिश को एक प्रैक्टिस्ड तकनीक से तैयार किया जाता है। फारसी शब्द यखनी से इसका नाम रखा गया, जिसका मतलब ब्रॉथ होता है। ऐसा माना जाता है कि फारस से यह पॉपुलर डिश भारत तक पहुंची और फिर हम भारतीयों के मेनू में शामिल हो गई।
इस डिश को आप भी घर पर तैयार कर सकते हैं और अगर आप रेसिपी जानना चाहें तो आपको बता दें कि शेफ रणवीर बरार ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी किया है। आज हम उन्हीं के तरीके और रेसिपी को आपके सामने रख रहे हैं। चलिए जानते हैं कि इस ऑथेंटिक कश्मीरी यखनी मटन पुलाव को कैसे बनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: भारत में सर्व की जाती हैं कई तरह की बिरयानी, आप भी स्वाद लेना न भूलें
बनाने का तरीका-
View this post on Instagram
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले मटन मैरिनेशन तैयार कर लें। इसके लिए एक बाउल में मटन के टुकड़े, चक्र फूल, काली इलायची, हरी इलायची, सौंफ, लौंग, काली मिर्च, तेजपत्ता, प्याज, स्वादानुसार नमक, दही डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसे 15 मिनट के लिए मैरिनेट करने के लिए अलग रख दें।
- अब यखनी तैयार कर लें और इसके लिए एक गहरी हांडी में तेल, घी डालें। जब यह गर्म हो जाए तो इसमें शाही जीरा (जीरा और शाही में अंतर) डालें और इसे अच्छी तरह से फूटने दें।
- अब प्याज डालकर इसे एक मिनट तक पकाएं, ताकि यह सुनहरा हो जाए। अब इसमें मैरिनेट किया हुआ मटन डालें और अच्छी तरह से भूनें।
- इसे मध्यम आंच पर 7-8 मिनट तक पकाएं और फिर अदरक, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर मिला दें। आवश्यकतानुसार पानी, सिरका डालें और कलछी की मदद से इसे भून लें। यखनी को थोड़ी देर या मटन के नरम होने तक उबालें।
- टुकड़ों को एक ट्रे में निकाल लें और आगे इस्तेमाल के लिए अलग रख दें। यखनी को छान लें और आगे इस्तेमाल के लिए अलग रखें।
- अब मटन यखनी पुलाव तैयार करने के लिए एक गहरी हांडी में घी डालें। एक बार जब यह गर्म हो जाए तो इसमें तेज पत्ता, दालचीनी, जीरा, सौंफ डालें और इसे अच्छी तरह से फूटने दें।
- पका हुआ मटन डालें और मध्यम आंच पर 2-4 मिनट के लिए भूनें।
- तैयार यखनी, भिगोए हुए सेला बासमती चावल डालें और ढक्कन से ढक दें। इसे 10-15 मिनट तक दम पर पकने दें या मलमल के कपड़े से ढक दें।
- जब चावल अच्छे से पक जाएं तो उसमें थोड़ा-सा केसर का पानी डालें और चावलों को हल्के हाथ से मिला लें (केसर इस्तेमाल करने का सही तरीका)।
- इसे एक सर्विंग बाउल में डालें। इसे तले हुए प्याज़ और हरा धनिया डालकर सजाएं। आपका मटन यखनी पुलाव तैयार है,रायते और सालन के साथ इसका मजा लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों