आंवला सर्दी के मौसम में बहुत अधिक मात्रा में उपलब्ध होता है। वह अत्यधिक पौष्टिक होते हैं और विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो हमारे समग्र स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे होते हैं।
इस मौसम में यदि आप इस खट्टे फल का अधिक से अधिक सेवन करना चाहती हैं तो आप इसे स्वादिष्ट लड्डू में बदल सकती हैं। यदि आपके बच्चे आंवला खाना पसंद नहीं करते हैं तो यह आंवले का सेवन करने के लिए एकदम सही नुस्खा है।
ये आंवला लड्डू वही हैं जो आपको इस समय के दौरान चाहिए जब हम सभी महामारी की तीसरी लहर के बीच हैं क्योंकि यह इम्यूनिटी को बढ़ावा देने में मदद करेंगे। इसलिए आज हम रेसिपी ऑफ द डे में आपको घर पर आंवले के लड्डू बनाने की रेसिपी बता रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: विंटर के मौसम में सेहत से भरपूर आंवले की इन रेसिपीज को आप भी करें ट्राई
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आंवला लड्डू घर पर मिनटों में बनाएं
आंवले को हल्का सा उबालकर कद्दूकस कर लें।
एक पैन में कद्दूकस किया हुआ आंवला और चीनी डालें।
गाढ़ा होने तक पकाएं और इलायची पाउडर छिड़कें।
इसे आंच उतार लें और कटे हुए बादाम और काजू डालें।
हाथ पर थोडा़ सा घी लगाकर लड्डू के घोल से छोटी-छोटी लोइयां बना लें।
आंवले के लड्डू को कंटेनर में भर कर रख लें और इसका मजा लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।