मसालों की रानी इलायची सेहत और त्वचा दोनों के लिए भी काफी गुणकारी होती है। खाने में अपनी खुशबू से स्वाद बढ़ाने के साथ इसमें कई ऐसे कुदरती गुण हैं, जो आपकी कई समस्याओं को दूर कर सकती है। इसमें विटामिन ए, बी और सी होते हैं जो सेहत के साथ-साथ त्वचा की देखभाल करने के लिए काम आते हैं। साथ ही, इसमें मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सिडेंट गुण संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। यह दाग-धब्बों को दूर कर त्वचा की खूबसूरती बढ़ाते हैं।
कई लोगों को ऐसा लगता है कि किचन में मौजूद मसालों को चेहरे पर लगाने से स्किन जलने की संभवना होती है, हालांकि इलायची के साथ ऐसा नहीं है। इसके बावजूद भी अगर आप पहली बार इलायची फेस मास्क का इस्तेमाल करने जा रही हैं तो एक बार एक पैच टेस्ट जरूर चेक कर लें। अगर आपको किसी तरह की समस्या नहीं हो रही हैं तो आप इस फेस मास्क रेसिपी को ट्राई कर सकती हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आने लगेगा।
इलायची रोज मास्क
गुलाब जल और इलायची से बने इस फेस मास्क से आप स्किन को एक्सफोलिएट कर सकती हैं। फेस मास्क बनाने के लिए एक चम्मच इलायची पाउडरलें और उसमें गुलाब जल के कुछ बूंद मिलाएं। फिर इसमें प्लेन ओट्मील मिक्स करें। ओटमीट आपके त्वचा पर जमा हो सकता है ऐसे में इसे ब्लेंड कर लें ताकी यह मुलायम हो जाए। फेस मास्क की कंसिस्टेंसी चेक करें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर कम से कम पांच मिनट तक लगे रहने दें फिर इसे पानी से साफ कर लें। हफ्ते में एक बार इस मास्क को लगाना फायदेमंद रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें-झुर्रियों और मुंहासों को दूर भगाता है धनिया, इस्तेमाल का सही तरीका जानें
मिल्क क्लींजर
इलायची पाउडर से न सिर्फ एक्सफोलिएट कर सकती हैं बल्कि इससेत्वचा पर मौजूद ब्लैकहेड्स को भी आसानी से निकाल सकती हैं। इसके लिए एक चम्मच इलायची पाउडर में एक कटोरी दूध मिला लें। इन दोनों मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कुछ देर तक मालिश करें। मालिश करने के बाद फिर गुनगुने पानी से धो लें। इस मिल्क क्लींजर को शुरुआत में हफ्ते में एक बार लगाएं, बाद में इसकी अवधि बढ़ा लें। कुछ दिनों में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें-हर स्किन टाइप पर सूट करेंगे सेब से बने ये फेस पैक, चेहरे पर निखार लाने के लिए आप भी करें ट्राई
इलायची शहद फेस पैक
इलायची को आप त्वचा के अनुसार अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप दाग-धब्बे से परेशान हैं तो इसके लिए एक इलायची पाउडर के साथ शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। पहले दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें और इस पेस्ट को मुंहासों के दाग पर लगाएं। इस पेस्ट को मुंहासों पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह ठंडे पानी से साफ कर लें। दरअसल इलायची में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपकी स्किन को साफ करने में मदद करती है। खास बात है कि यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखेगी।
इलायची से पाएं नौचुरल ग्लो
इलायची में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं इसके बीजों के सेवन से शरीर डिटॉक्स होता है। साथ ही, यह स्किन एलर्जी को ठीक करता है जिससे त्वचा हेल्दी हो जाती है। इसके सेवन से शरीर में मौजूद टॉक्सिन बाहर निकलते हैं और स्किन ग्लो करता है। इसके अलावा हेल्दी स्किन के लिए अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है क्योंकि कई बार अच्छी नींद की वजह से भी त्वचा की रंगत चली जाती है, ऐसे में रात में इलायची खाएं या उसकी खुशबू सूंघे। अगर आप चाहे तो दूध में भी इलायची मिलाकर पी सकती हैं, इससे काफी फायदा मिलेगा।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों