त्वचा सुंदर और जवां नजर आए, इसके लिए महिलाएं तरह-तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करती रहती हैं। मगर आपको बता दें कि यह प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को स्थाई लाभ नहीं पहुंचाते हैं। जैसे ही आप इन्हें इस्तेमाल करना बंद करती हैं वैसे ही आपकी त्वचा पहले जैसी ही हो जाती है।
अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा को स्थाई लाभ मिले तो आपको त्वचा पर चावल के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। चावल के पानी को आप कई तरह से त्वचा पर इस्तेमाल कर सकती हैं। मगर हम आज आपको चावल के पानी से फेस टोनर बनाने की आसान विधि बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बालों में चमक और मजबूती के लिए लगाएं होममेड 'राइस वॉटर कंडीशनर'
सामग्री
- 1/4 कप राइस वाटर
- 2 छोटे चम्मच एलोवेरा जैल
- 10 ड्रॉप्स लेवेंडर एसेंशियल ऑयल
- 1 बड़ा चम्मच जोजोबा ऑयल
- 1 छोटा चम्मच ग्रीन टी
विधि
- सबसे पहले एक बाउल लें। इस बाउल में चावल का पानी डालें। चावल का पानी तैयार करने के लिए आपको 30 मिनट के लिए चावल को पानी में भिगो कर रखना होगा। इसके बाद यही पानी आपके टोनर बनाने के काम आएगा।
- अब आप चावल के पानी में एलोवेरा जैल और लेवेंडर एसेंशियल ऑयल मिक्स करें।
- इसके बाद एक बाउल में पानी लें और उसमें ग्रीन-टी बैग को 5 मिनट के लिए डिप करके रख दें। फिर इसी पानी को टोनर के मिश्रण में मिला दें।
- सबसे आखिर में टोनर में जोजोबा ऑयल मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक स्प्र बॉटल में भर कर रख लें।
- इस टोनर का इस्तेमाल आप दिन में 2 बार नियमित रूप से करें। आपकी त्वचा में ग्लो, कसाव और निखार आ जाएगा।

इस फेस टोनर के फायदे जानें
- चावल के पानी में विटामिन- B1, C और E जैसे भरपूर एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं होते। साथ ही चावल के पानी में फेरुलिक एसिड भी होता है, जो त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है। इतना ही नहीं, चावल के पानी से त्वचा में इंस्टेंट कसाव आ जाता है। साथ ही यह त्वचा पर मौजूद पुराने दाग-धब्बों को हल्का करता है और त्वचा को एजिंग से बचाता है।
- एलोवेरा जैल भी त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। इसमें विटामिन-A,B और C की भरपूर मात्रा होती है। इसके साथ ही एलोवेरा जैल में सैलिसिलिक एसिड और एमीनो एसिड भी होता है। एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ उसे फ्री- रेडिकल्स से बचाता है। इतना ही नहीं, एलोवेरा जैल के नियमित प्रयोग से त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे और रिंकल्स भी गायब हो जाते हैं। यह त्वचा के टेक्सचर को भी अच्छा बनाता है और उसकी इलास्टिसिटी भी बढ़ता है।
- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल भी त्वचा को सूदिंग बनाता है। इस एसेंशियल ऑयल में त्वचा को एजिंग से बचाने की क्षमता भी होती है। लैवेंडर एसेंशियल में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा पर मुंहासे नहीं होने देती हैं।
- ग्रीन टी में एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो आपकी स्किन को यूथफुल बनाए रखने में मददगार साबित होती हैं। इतना ही नहीं, ग्रीन टी से त्वचा में हो रही जलन को भी खत्म किया जा सकता है। ग्रीन टी को त्वचा पर इस्तेमाल करने से मुंहासे भी कम होते हैं। अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो ग्रीन टी इसमें बहुत मददगार है। ग्रीन टी चेहरे से हर तरह के टॉक्सिन और गंदगी को हटा देती है, जिससे आपकी त्वचा तरोताजा नजर आती है।
- जोजोबा ऑयल विटामिन-E और B से युक्त होने के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स से समृद्ध होता है। यह त्वचा के टिशूज को रिपेयर करता है और रिंकल्स को दूर करता है।
अगर आप भी यूथफुल त्वचा पाना चाहती हैं तो एक बार घर पर ही यह टोनर जरूर बनाएं । इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit:freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों