गलत खान-पान, प्रदूषण और हीटिंग प्रोडक्ट्स के कारण बालों पर काफी गलत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में बाल रूखे-सूखे और बेजान हो जाते हैं। हालांकि, बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं, जो बालों को स्ट्रॉन्ग और चमकदार बनाने का दावा करते हैं। मगर इनका प्रभाव स्थाई नहीं होता है।
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे फ्रि में घर पर ही बालों में घरेलू कंडीशनर लगा कर उनमें दोबारा जान डाली जा सकती है।
तो चलिए जूही से जानते हैं घर पर आसान तरीके से बालों के लिए कंडीशनर बनाने की विधि।
इसे जरूर पढ़ें: Beauty Tips: जानें तेल के इस्तेमाल से कैसे दूर हो सकती है डैंड्रफ की समस्या
केवल बालों को कंडीशनर करने के लिए ही नहीं बल्कि बालों की दूसरी समस्याओं को भी दूर कर देता है राइस वॉटर। तो चलिए जानते हैं बालों के लिए राइस वॉटर के अन्य लाभ।
चावल के पानी में विटामिन- B,C,E होता है। यह बालों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा होता है। इतना ही नहीं, चावल के पानी में मौजूद एमिनो एसिड नए बालों को उगने में मदद करता है।
अगर आपको दो मुंहे बालों की परेशानी है तो आपको चावल का पानी बालों में जरूर लगाना चाहिए क्योंकि यह बालों को मॉइश्चराइज करता है और रूखे-बेजान बालों में जान डालता है। इससे दो मुंहे बालों की समस्या भी दूर हो जाती है।
अगर आपके बाल कमजोर हैं और थोड़ा सा भी खींचने से टूट जाते हैं तो आपको बालों में चावल के पानी से मसाज जरूर करनी चाहिए। इसमें इनोसिटोल नाम का कार्बोहाइड्रेट होता है, जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है और हेयर फॉल की समस्या को कम करता है।
इसे जरूर पढ़ें:एंटी-डैंड्रफ शैम्पू खरीदने से पहले इन नेचुरल इंग्रीडिएंट्स पर जरूर करें फोकस
मौसम कोई भी हो डैंड्रफ की समस्या से कभी भी हो सकती है। अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो आपको चावल का पानी इस्तेमाल करके देखना चाहिए। अगर आप चावल के पानी से नियमित बालों को धोती हैं तो आपके बालों से डैंड्रफ गायब हो जाएंगे।
बालों की केयर से जुड़े और भी घरेलू नुस्खें और उपचार जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।