ये खुशबूदार spice आपकी स्किन से लेकर बालों की beauty को रखती है बरकरार

सदियों से इलायची का  इसका इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिये किया जाता रहा है। लेकिन आज हम इसके beauty benefits की बात करेंगे।

  • Sunil Kumar
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-02-23, 16:44 IST
Cardamom beauty benefits main

इसकी खुशबू आपको एक freshness देती है। इसका स्वाद अपने आप में निराला है। वैसे तो आप इसे अपने किचन में इस्तेमाल करतीं हैं। ये आपके खाने का ज़ायका भी बदलकर रख देती है। आप इसे अपनी चाय में भी
इस्तेमाल करतीं हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं, इलायची की जिसकी खुशबू आपकी चाय की चुस्की का स्वाद ही बना देती है।

वैसे तो सदियों से इसका इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिये किया जाता रहा है। लेकिन आज हम इसके beauty benefits की बात करेंगे। इसमें मौजूद विटामिन A, B, C, manganese, antioxidants आपकी सेहत के लिये काफी फायदेमंद होते हैं। वहीं अगर आपके beauty brands की बात की जाये तो आज बाजार में कई ऐसे beauty products हैं जिनमें इलायची का इस्तेमाल किया जाता है।

जिसमें आपके body lotion से लेकर आपका facial तक आता है। इसका hair healing फॉर्मूला आपके बालों के लिये काफी फायदेमंद होता है। वहीं इलायची के तेल से बालों की मसाज भी की जाती है। जो आपके बालों के लिये काफी फायदमेंद होती है।

यहां तक की ये आपके सिर में होने वाले दर्द को भी ठीक करती है। ये आपके दिमाग को भी शांत करती है। आज हम आपको इसके कुछ ऐसे ही beauty benefits के बारे में बतायेंगे।

इलायची का तेल रखेगा आपकी skin को खूबसूरत

Natural hair colour glowing hair

आप अपनी beauty के लिये हजारों रूपयों के महंगे-महंगे beauty products इस्तेमाल करतीं होंगी। जो आपकी स्किन के लिये कई बार नुकसानदायक होते हैं। वहीं अगर आप इलायची का तेल इस्तेमाल करतीं हैं तो ये आपके face और आपकी स्किन के लिये बेहद ही फायदेमंद रहेगा।

ये आपकी स्किन पर पैदा होने वाले bacteria और fungus को रोकता है। इसके साथ ये आपकी स्किने को clear भी रखता है। ये आपके pores को unclog करता है। ये आपके scars को भी कम करता है। आपको इसकी कुछ बूंदे अपने face पर लगानी हैं।

इसके बाद आपको हल्का-हल्का मसाज करना है। फिर आप इसे 2 मिनट तक रहने दीजिये। इसके बाद आप अपना face धो सकतीं हैं। आप इसे अपने regular cleanser के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं।

आपके acne को करता है जड़ से गायब

Cardamon beauty benefits acne

आपके face पर acne आना कोई नयी बात नहीं है। ये आपकी beauty को भी खराब कर देते हैं। इसके लिये अगर आप घरेलू उपाय अपनातीं हैं तो ये आपकी स्किन के लिये काफी फायदेमंद होगा। इसके लिये आपको
इलायची का एक mask बनाना है।

आपको ज्यादा झंझट करने की भी जरूरत नहीं है। बस आपको इलायची पाउडर में नींबू के रस की कुछ बूंदे डालनी हैं। इसके बाद आप इसे अच्छे से mix कर लीजिये। फिर आप इसे अपने face पर लगा सकतीं हैं। आपको इसे 10 मिनट तक लगाये रखना है। इसके बाद आप अपना face धो सकतीं हैं। ऐसा करने से आपके acne काफी हद तक कम हो जायेंगे।

Read more: आज ही सुधारिये अपने beauty blunders और पाइये एक stunning look

Ageing signs को करता है दूर

Cardamom beauty benefits ageing

कम उम्र में आपके face पर ageing sings आना एक आम बात हो गई है। इसके लिये आप इलायची का इस्तेमाल कर सकतीं हैं। ये आपके ageing sings से छुटकारा दिलता है। इसमे मौजूद antioxidants आपकी स्किन का detoxification करते हैं।

वहीं ये आपको free radicals से भी लड़ने में आपकी मदद करता हैं। अगर आपके face पर fine lines आ गईं हैं। तब भी आप इलायची से इन्हें fix कर सकतीं हैं। ये आपकी uneven स्किन को भी improve करता है। इसके लिये आपको इलायची तेल की कुछ बूंद लेनी हैं। आप इसे अपनी cream के साथ लगा सकतीं हैं। इससे आपकी स्किन में एक flawless निखार आयेगा।

इलायची तेल से पाइये दमकती हुई skin

Cardamom beauty benefits glowing skin

इलायची आपकी स्किन के लिये बेहद ही फायदेमंद है। इसकी skin-soothing properties आपकी स्किन को glowing बनाती है। ये आपकी स्किन को मॉस्चाराइज भी करती है। इसके लिये आपको इलायची पाउडर और दही को बराबर मात्रा में मिलाना है। इसके बाद आप इसका एक पेस्ट बना लीजिये। इसे आप अपने face पर अच्छे से लगा लीजिये। आपको इसे 15 मिनट तक लगाये रखना है, उसके बाद आप इसे धो सकतीं हैं।

Read more: अब लगाइये अपने face के हिसाब से lipstick shade जो देगी आपको एक sexy look

Scalp को रखती है हेल्दी

Cardamom beauty benefits scalp infection

अक्सर आपके scalp में infection हो जाता है। जिसकी वजह से आपके बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। कई बार ये infection इस कदर बढ़ जाता है कि आपको अपने scalp में pain तक महसूस होता है। अब आप इसके लिये इलायची तेल का इस्तेमाल कर सकतीं हैं।

इसका disinfectant गुण आपके scalp को infection से दूर रखता है। ये आपके scalp में होने वाले dandruff से भी छुटकारा दिलाता है। ये आपके बालों की मजबूती भी बढ़ाता है। इसके साथ ही ये आपके बालों की shine को भी दोगुना करता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP