आज के समय में हर महिला को किसी ना किसी ब्यूटी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। कई बार प्रॉब्लम आपकी स्किन से जुड़ी होती है तो कभी मौसम में बदलाव का विपरीत असर स्किन पर पड़ता है। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन अपनी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए अक्सर महिलाएं कई तरह के स्किन केयर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। इससे कई बार उनकी प्रॉब्लम दूर हो जाती है तो कभी-कभी समस्या जस की तस बनी रहती है। लेकिन इन सबमें आपका यकीनन काफी खर्चा हो जाता है।
ऐसे में वक्त आता है कि आप थोड़ा हटकर सोचें। ऐसे कई ब्यूटी हैक्स होते हैं, जो आपकी प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में मदद करती हैं। जी हां, आपके फ्रिजर में आईस क्यूब्स तो होंगी ही, आईस क्यूब्स से जुड़े ऐसे कई ब्यूटी हैक्स हैं, जिनके बारे में कम ही महिलाएं जानती हैं। लेकिन अगर आप इन्हें एक बार जान लेंगी तो अपनी अधिकतर ब्यूटी प्रॉब्लम्स को दूर करने में आईस क्यूब्स की ही मदद लेंगी। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
ट्विजिंग में मददगार
कई बार ऐसा होता है कि जब आपकी आई ब्रो ग्रोथ बढ़ जाती है तो आप अतिरिक्त बालों को निकालने के लिए ट्वीजर की मदद लेती हैं। लेकिन ट्वीजर को यूज करते समय आपको काफी दर्द होता है। इस दर्द से बचने का एक अच्छा उपाय यह है कि आप पहले आईस क्यूब को किसी कपड़े में लपेंटे और फिर उसे अपनी आईब्रो पर रब करें।
इसे जरूर पढ़ें:प्याज में सिर्फ एक चीज़ मिलाकर आप अपनी पतली आईब्रो को कर सकती हैं घना
ऐसा करने से आई ब्रो एरिया कुछ समय के लिए सुन्न हो जाएगा और जब आप बिना दर्द का अनुभव किए ट्वीजर का यूज कर पाएंगी।
आंखों की सूजन करे कम
अगर आप देर रात तक जगती हैं या फिर किसी कारणवश आपकी आंखों के नीचे सूजन हो गई है तो ऐसे में आप आईस क्यूब को अपनी आंखों पर हल्के हाथों से अप्लाई करें। इससे आपकी आंखों की पफनेस तो दूर होगी ही, साथ ही यह आपकी आंख को भी आराम देगा और त्वचा को टाइटन करेगा।
मिलता है नेचुरल ग्लो
अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करे तो आईस क्यूब को अपने ब्यूटी रूटीन का किरने के हस्सा बनाएं। बर्फ के टुकड़े को चेहरे पर रगड़ने से रक्त परिसंचरण में सुधार होता है, जिससे चेहरे को एक हेल्दी ग्लो मिलता है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से रिंकल्स और फाइन लाइन्स भी कम नजर आते हैं।
वैसे आप अपनी स्किन का ख्याल रखने के अलावा मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग और ग्लोइंग बनाने के लिए भी आईस क्यूब से जुड़े इस हैक की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आप अपने मेकअप की शुरूआत में फेस को क्लीन करने के बाद आईस क्यूब को फेस पर रब करें। यह आपके मेकअप को भी नेचुरली ग्लो देता है।
हरजिन्दगी टिप:
स्किन के लिए आईस क्यूब बेहद फायदेमंद है, लेकिन इसका पूरा लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि आप इसे सही तरह से इस्तेमाल करें। मसलन, कभी भी आईसक्यूब को सीधे स्किन पर अप्लाई नहीं करना चाहिए। बेहतर होगा कि आप आईस क्यूब को पहले किसी साफ कॉटन क्लॉथ में लपेंटे और फिर उसे स्किन पर अप्लाई करें। आप चाहें तो रूमाल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:इन टिप्स से होंठों के किनारे 50 की उम्र तक नहीं पड़ेंगी फाइन लाइन्स
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए विजिट करती रहें आपकी अपनी वेबसाइट Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों