लड़किया अपनी स्किन को लेकर अकसर परेशान रहती हैं। गर्मियों में तो लड़कियों की त्वचा और भी रुखी और बेजान हो जाती है। अगर आपकी स्किन ऑयली भी हो तब भी आपकी परेशानी कम नहीं होती। ऐसे में आप अपनी स्किन को कैसे हेल्दी बना सकती हैं और ऐसे कौन से ब्यूटी टिप्स हैं जिन्हे अपनाकर आप गर्मियों में मेकअप करने के बाद पसीने से तर नहीं होंगी बल्कि आपका चेहरा ग्लो करेगा तो आपकी इन सारी समस्या का सिर्फ एक ही समाधान है और वो हा आइस क्यूब
एक आइस क्यूब आपके चेहरे की त्वचा की तमाम परेशानियों को दूर कर सकती है। अगर आपको अब तक आइस क्यूब के इन ब्यूटी बेनेफिट्स के बारे में नहीं पता था तो अब आप जान लें।
मेकअप करने से पहले अगर आप अपने चेहरे पर अच्छे से आइस क्यूब की मसाज कर लेंगी तो आपको मेकअप कभी खराब नहीं होगा। आइस क्यूब लगाने से आपके चेहरे के छिद्र सिकुड़ जाएंगे जिससे पसीना नहीं आएगा। त्वचा फ्रेश हो जाएगी जिस वजह से जब आप मेकअप करेंगी तो ग्लोइंग नज़र आएंगी। आपके मेकअप में दरार नहीं आएगी और वो काफी देर तक टिकेगा।
आप अगर आईब्रो बनवाने जा रही हैं या बनवाने के लिए सैलून में बैठी हैं तो आप उससे पहने अपने फेस खासकर अपनी आईब्रो पर आइस क्यूब से मसाज कर लें इससे आपको आईब्रो बनवाते समय दर्द भी नहीं होगा और आपकी आईब्रो की शेप भी अच्छी आएगी।
अगर आपकी त्वचा धूप में बेजान हो गई है और आप थकी हुई लग रही हैं तो आप अपने चेहरे पर आइस क्यूब से मसाज करके चेहरे पर इन्सटेंट ग्लो ला सकती हैं। इससे आपके चेहरे की लकीरें नज़र नहीं आएंगी और ब्लड सर्कुलेशन बढ़िया हो जाएगा जिस वजह से आप फ्रेश दिखेंगी और आपके चेहरे पर ग्लो आ जाएगा।
अगर आपकी आंखें सूजी हुई हैं और आंखों के चारों ओर काला घेरा बढ़ता जा रहा है तो आप अपनी आंखों पर आइस क्यूब से मसाज करें। इससे आपकी आंखों को काफी आराम होगा। आंखों का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा जिससे काले घेरे कम होगें।
अगर आपके चेहरे पर पिंपल हो गए हैं और मुहांसों से आपके चेहरे पर लाल निशान पड़ गए हैं और चेहरा सूजा हुआ नज़र आने लगा है तो आप अपने चेहरे पर दिन में दो बार आइस क्यूब से मसाज करें ऐसा करने से आपका काफी आराम महसूस होगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।