हैंगओवर उतारने में काम आएंगी ये ड्रिंक्स, आप भी कर सकते हैं ट्राई

अगर आपका रात की पार्टी का हैंगओवर अभी तक नहीं उतरा है, तो बाहर का कुछ लेने के बजाय घर पर ही रेमेडीज को फॉलो करें। इससे यकीनन आपको काफी फायदा होगा और आपका हैंगओवर भी उतर जाएगा। 

 
amazing drinks to help

सेलिब्रेशन का कोई टाइम नहीं होता, जब जहा जैसा भी मौका मिले इंजॉय करते रहना चाहिए। यही वो मौका होता है जब हम अपनों के साथ अच्छा वक्त गुजारते हैं। लेकिन कई बार सेलिब्रेशन इतनी ज्यादा हो जाती है कि इसका खुमार रातभर रहता है। कई बार यह इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इसमें सिर दर्द, उल्टी, कमजोरी, थकान और मन भारी होने लगता है।

हालांकि, एक ये दो दिन में इसका खुमार खुद ही कम हो जाता है, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि इसका असर जल्दी खत्म हो जाए तो हमारे बताई गई रेसिपीज को ट्राई करें। यकीनन आपको कुछ ही देर में फायदा महसूस होने लग जाएगा और आप नॉर्मल हो जाएंगे।

ब्लडी मैरी

hangover drinks in hindi

सामग्री

  • टमाटर का रस- 1 कप
  • नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच
  • वोरसेस्टरशायर सॉस- आधा छोटा चम्मच
  • टबैस्को सॉस- 2-3 बूंदें
  • नमक और काली मिर्च- स्वादानुसार
  • बर्फ के टुकड़े

ब्लडी मैरी की विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को इकट्ठा करके रख लें।
  • फिर एक शेकिंग गिलास में टमाटर का रस, नींबू का रस,वोरसेस्टरशायर सॉस, टबैस्को सॉस, नमक, और काली मिर्च को डाल दें और अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इसमें बर्फ के टुकड़े डालें और लगातार मिक्स करते रहें।
  • फिर एक गिलास में इस मिश्रण को छानकर डालें और ऊपर से अजवाइन का डंठल सजाएं।
  • धीरे-धीरे सिप करें और हैंगओवर से राहत पाएं।

प्रेरी ऑयस्टर

सामग्री

  • अंडा- 1 कच्चा (केवल जर्दी)
  • वोरसेस्टरशायर सॉस- 1 बड़ा चम्मच
  • विनेगर- आधा छोटा चम्मच
  • टबैस्को सॉस- 2-3 बूंदें
  • नमक और काली मिर्च- एक चुटकी

प्रेरी ऑयस्टर की विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को इकट्ठा करके रख लें।
  • फिर एक शॉट गिलास में अंडे की जर्दी डालें।
  • इसके ऊपर वोरसेस्टरशायर सॉस, विनेगर, टबैस्को सॉस, नमक और काली मिर्च डालें।
  • ध्यान रहे आपको इसे मिलाना नहीं है। बिना मिलाए सीधे ही इसे पी जाएं।
  • यह ड्रिंक तुरंत ऊर्जा देता है और हैंगओवर को कम करने में मदद करता है।

बारबडोस का कोकोनट वाटर

How to heal a hangover fast

सामग्री

  • नारियल का पानी- 1 कप ताजे
  • नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच
  • नमक- 1 चुटकी

बारबडोस का कोकोनट वाटर की विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को इकट्ठा करके रख लें।
  • एक गिलास में नारियल का पानी और नींबू का रस मिलाएं।
  • इसमें एक चुटकी नमक डालें और अच्छे से हिलाएं।
  • इसे धीरे-धीरे पिएं। नारियल पानी हाइड्रोजन बढ़ाता है और हैंगओवर से राहत दिलाता है।

आयरिश कॉफी

How to heal a hangover fast in hindi

सामग्री

  • गर्म कॉफी- 1 कप
  • दूध- आधा कप
  • शहद- 1 बड़ा चम्मच

आयरिश कॉफी की विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को इकट्ठा करके रख लें।
  • फिर एक गिलास में गर्म कॉफी डालें।
  • अब इसमें दूध और शहद मिलाएं।
  • अगर चाहें तो व्हिस्की भी मिला सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि इसमें व्हिस्की न मिलाएं।
  • अब इसे धीरे-धीरे पिएं। कॉफी आपको तुरंत एनर्जी देती है और हैंगओवर से राहत दिलाती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP