किचन में काम करना इतना भी सिंपल नहीं होता है। कुकिंग के दौरान अमूमन महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी खाना जल जाना तो कभी अंदर से कच्चा रह जाना तो कभी खाना बनने में जरूरत से ज्यादा समय का लगना, ऐसी कई छोटी-छोटी प्रॉब्लम्स होती हैं, जो आपके काम को और भी अधिक टफ बना देती हैं। ऐसे में महिलाओं को समझ नहीं आता कि वह ऐसे कौन से हैक्स की मदद लें, जिससे उनकी प्रॉब्लम दूर हो सके और वह किचन में किसी मास्टर शेफ की तरह काम कर सकें।
आप भले ही कितनी भी अच्छी कुक क्यों ना हो, लेकिन फिर भी आपको किचन में किसी ना किसी प्रॉब्लम से दो-चार होना ही पड़ता है और इन प्रॉब्लम्स का हल आसानी से मिल भी नहीं पाता। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही culinary hacks के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी इन प्रॉब्लम्स को काफी हद तक दूर करने और आपकी कुकिंग को थोड़ा आसान बनाने में मदद कर सकती हैं-
कभी-कभी हम घर पर टिक्की बनाते हैं, इसे ऐसे ही खाया जाता है या फिर बर्गर में भी इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, इस पेटी को फ्राई करते समय आपको काफी सारा समय लग जाता है। लेकिन अगर आप बर्गर पैटी फ्राई करते समय टाइम को कम करना चाहती हैं तो बेहतर होगा कि बीच में डिप करें। इससे खाना पकाने का समय कम हो जाएगा और पैटी भी बेहतर तरीके से क्रिस्प होकर सिकेंगी।
इसे जरूर पढ़ें- क्या होती है असम ब्लैक चाय, जानें इसे बनाने का तरीका और अन्य फैक्ट्स
यह प्रॉब्लम तो आपके साथ कभी ना कभी अवश्य हुई होगी। जब हम केक को कट करते हैं, तो वह केक ब्लेड से चिपक जाता है। इतना ही नहीं, कभी-कभी तो केक का पीस भी सही तरह से नहीं कटता। इस प्रॉब्लम से निपटने के लिए आप पहले चाकू को गर्म पानी के नीचे रखकर उसे धो दें। यह केक को ब्लेड से चिपकने से रोकेगा।(ये 10 हैक्स किचन के काम से दिलाएंगे आराम)
किचन में काम करते समय अगर आपसे अक्सर चाकू फिसल जाता है तो इससे चोट लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है। ऐसे में आप चाकू को फिसलने से रोकने के लिए, हैंडल पर कुछ इलास्टिक बैंड लगाएं। यह चाकू को बेहतर ग्रिप प्रदान करेगा और उसके बाद चाकू हाथ से नहीं फिसलेगा।
अमूमन घरों में किसी खास ओकेजन पर केक बनाया जाता है, लेकिन एक बार में पूरा केक खत्म नहीं हो पाता है। जिससे वह जल्द ही बासी हो जाता है या फिर कटे हुए हिस्से से रूखा हो जाता है। लेकिन अगर आप उसे रूखा व बासी होने से बचाना चाहती हैं तो ब्रेड की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि टूथपिक्स की मदद से कटे हुए किनारों पर ब्रेड के स्लाइस लगाएं। यह आपके केक को बासी होने से बचाएगा।(माइक्रोवेव में 'एगलेस केक')
पिज्जा को फिर से गरम करना हमेशा ही थोड़ा ट्रिकी होता है। रिहीट करने के बाद आपका पिज्जा गरम तो हो जाता है, लेकिन वह बेहद सूखा-सूखा हो जाता है और फिर उसे खाने का मन नहीं करता। इस प्रॉब्लम से निपटने के लिए आप पिज्जा को ओवन में रखने से पहले पानी से स्प्रे करें। इससे आपका पिज्जा ऐसा हो जाएगा, जैसा कि यह अभी पकाया गया था।
इसे जरूर पढ़ें- 1 नहीं 3 तरीके से बनाई जा सकती हैं मोमोज, ट्राई करें मास्टरशेफ पंकज भदौरिया की ये रेसिपी
अरग आप सॉसेज को अंदर और बाहर दोनों तरफ से पूरी तरह से बेहतर तरीके से फ्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए इस एक छोटी सी टिप को अपनाएं। आपको बस इतना करना है कि आप सॉसेज के अंदर व बाहर दोनों तरफ से उस पर छोटे-छोटे कट बना लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।