इंडिया में हर अच्छे रेस्टोरेंट में आपको आलू लच्छा टोकरी चाट खाने के लिए मिल जाएगी। अगर आप भी चाट खाने की शौकीन हैं और आपके घर में कोई खास पार्टी है तो आप उससे पहले घर पर आलू लच्छा टोकरी चाट बनाना सीख लें। इसे बनाने में आपको थोड़ी से मेहनत जरुर लगेगी लेकिन इसका स्वाद आपको मेहनत के सामने और कुछ भी नहीं लगेगा।
आलू लच्छा टोकरी चाट में आपको खट्टी मीठी इमली की चटनी, हरे धनिये की चटनी, चने, दही, उबले आलू, पापड़ी, सेव, भल्ला ये सब डाला जाता है। चाट का ये सारा सामान जब एक साथ लच्छा टोकरी में भरकर इसे सर्व किया जाता है तो इसे देखते ही मुंह से पानी आ जाता है। तो आइए आपको सबसे पहले ये बताते हैं कि आप घर पर आलू लच्छा टोकरी चाट कैसे बना सकती हैं।
आलू तो सबको पसंद होते हैं और इस चटपटी चाट की टोकरी को आलू के लच्छों से बनाया जाता है। तो सबसे पहले आप लच्छा टोकरी बनाना सीखें
ऐसे बनाएं आलू लच्छा टोकरी का मिश्रण
आलू लच्छा टोकरी को ऐसे फ्राई करें
इसी तरह से सारी लच्छा टोकरियां छलनी में जमाकर तेल में तलकर प्लेट में निकालें एक टोकरी को सिकने में 4 से 5 मिनिट का समय लग जाता है और इतने आलू लच्छों में 6-7 लच्छा टोकरियां बनकर तैयार हो जाती हैं।
लच्छा टोकरी में ऐसे बनाएं चाट
आलू लच्छा टोकरी में अब चाट बनाने के लिए लच्छा टोकरी को प्लेट में रखें और इसमें चाट की चीजें भरें सबसे पहले टोकरी में थोड़े से चने, 1 चम्मच बूंदी, 1 चम्मच आलू, थोडी़ सी पापड़ी, 1 चम्मच सेव, फिर से थोड़ी सी बूंदी, थोड़े से चने, थोड़े से आलू, दही, हरे धनिये की चटनी और खट्टी-मीठी इमली की चटनी भी डालें।
टोकरी के ऊपर फिर से थोड़ा सा दही, हरे धनिये की चटनी, मीठी चटनी डालकर इसमें थोड़े से अनार के दाने भी डाल दें। इसके ऊपर से थोड़ा-थोड़ा लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, भुना जीरा पाउडर और दही डालकर इसे सर्व करें।
आलू लच्छा टोकरी की कीमत बाज़ार में काफी ज्यादा होती है लेकिन आप अगर अपने घर पर कोई खास पार्टी प्लान कर रही हैं तो आप चाट का सारा सामन पहले ही लाकर रसोई मेें रखे लें। इतना ही नहीं आलू लच्छा टोकरी को भी पहले से ही फ्राई करके रख लें। फिर मेहमानों के आते ही इसे 2 मिनट में बनाकर उन्हें सर्व करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।