herzindagi
chapati to keep you warm

सर्दियों में शरीर को गरम रखने के लिए घर पर बनाएं ये 3 तरह की रोटियां

सर्दियों में शरीर को गरम रखने के लिए आपको भोजन भी वैसा ही करना चाहिए, इसलिए इस दौरान आपको ऐसी 3 तरह की रोटियां खानी चाहिए, जो गरमाहट देंगी।
Editorial
Updated:- 2022-01-21, 18:46 IST

सर्दियों के मौसम में बाजार में कई तरह की सब्जियां आने लग जाती हैं, साथ ही बहुत सारी ऐसी चीजें भी होती हैं, जिनके सेवन से शरीर में गरमाहट बनी रहती है। आप इन चीजों को अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं। मगर जब बात पेट भरने की आती है तो रोटी के बिना काम नहीं चलता है।

सर्दियों के मौसम में आप घर पर कई तरह से रोटी भी तैयार कर सकते हैं, जो खाने में टेस्‍टी होने के साथ-साथ आपके शरीर को गरम भी रखेंगी। आज हम आपको ऐसी ही 3 विंटर रोटी की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आप आसानी से घर पर बना सकती हैं।

bajra roti recipe

बाजरे की रोटी

सामग्री

  • 50 ग्राम बाजरे का आटा
  • 50 ग्राम गेहूं का आटा
  • 1 कप गुड़
  • 1 छोटा चम्‍मच इलायची पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्‍मच जायफल पाउडर
  • चुटकीभर नमक
  • गुनगुना पानी जरूरतानुसार
  • घी

इसे जरूर पढ़ें: ये 3 तरह की होममेड रोटियां वजन घटाने में करेंगी आपकी मदद

विधि

  • सबसे पहले गुड़ को गुनगुने पानी में कुछ देर के लिए भिगो दें।
  • अब एक परात में गेहूं और बाजरे के आटे को अच्‍छी तरह से छान लें।
  • इस मिश्रण में इलायची, जायफल और नमक डालें।
  • फिर इसे गुड़ के पानी से रोटी के आटे की तरह नर्म-नर्म गूथ लें।
  • अब इस आटे से लोइयां बनाएं और गोल रोटी बेलें।
  • इस रोटी को तवे पर ही फुलाने की केशिश करें।
  • इसके बाद आप इस रोटी पर घी लगाएं और इसे किसी भी सब्‍जी या दाल के साथ परोस सकती हैं।

winter roti or chapati recipe

सिंघाड़े की रोटी

सामग्री

  • 1 कप सिंघाड़े का आटा
  • 2 उबले हुए आलू
  • नमक स्‍वादानुसार

विधि

  • सिंघाड़े के आटे को गूथने के लिए कई लोग गुनगेने पानी का इस्‍तेमाल करते हैं। मगर इस तरह से आटे को गूथने में दिक्‍कत हो सकती हैं क्‍योंकि सिंघाड़े का आटा हाथों में बहुत ही चिपकता है।
  • आप उबले हुए आलू की मदद से सिंघाड़े का आटा गूथ सकती हैं। इसके लिए आपको पहले ही आलू को अच्‍छी तरह से मैश कर लेना चाहिए।
  • इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आलू बहुत अधिक न उबले हुए हों। ऐसे में सिंघाड़े का आटा गीला हो जाता है।
  • आटा जब गुथ जाए तो 5 मिनट के लिए उसे सेट होने के लिए रख दें। इसके बाद आप इससे गोल-गोल राटियां बना कर तवे पर सेक सकती हैं।
  • यह रोटिया ज्‍यादा नहीं फूलती हैं, मगर इन्‍हें दोनों तरफ से सेकने पर इनमें भूरापन नजर आने लग जाता है।
  • इसके बाद आप घी लगा कर इन रोटियों को आलू की सब्‍जी के साथ परोस सकती हैं।

bathua roti reciep

बथुआ की रोटी

सामग्री

  • 1 कप गेहूं का आटा
  • 1 कप बथुआ
  • 1 छोटा चम्‍मच जीरा
  • 1 छोटा चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर
  • पानी
  • घी

विधि

  • सबसे पहले बथुए को काट कर उबाल लें और ठंडा होने दें।
  • इसके बाद उबले हुए बथुआ से ही आटा गूथें।
  • यदि पानी की जरूरत पड़े तो उसका भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।
  • इसके बाद आप 5 मिनट के लिए आटे को सेट होने के लिए रख दें।
  • उसके बाद आप रोटी बेल कर सेक सकती हैं और इसे गैस पर फुला भी सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ऐसे बनेगी परफेक्ट रोटी, गुंथा हुआ आटा स्टोर करने से लेकर सेंकने तक काम आएंगे ये 5 किचन हैक्स

अगर आपको ये रेसिपीज अच्‍छी लगी हों तो इन्‍हें शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।