herzindagi
recipes from masoor dal tips

मसूर की दाल से आप भी बनाएं ये 3 शानदार रेसिपीज

अगर आप भी मसूर की दाल पसंद करती हैं, तो आपको इन शानदार रेसिपीज को ज़रूर ट्राई करना चाहिए, करेंगे सभी पसंद।
Editorial
Updated:- 2021-09-28, 12:45 IST

सेहत के लिए दालों का सेवन करते रहना बेहद ही अच्छा माना जाता है। वैसे तो अनेकों प्रकार की दालों को खाने से एक नहीं बल्कि कई सारे लाभ मिलते हैं। मसूर की दाल भी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए बेहद ही अच्छी दाल मानी जाती है। वैसे तो आप अभी तक सिर्फ इसका दाल ही बनाई होगी लेकिन, आज इस लेख में हम आपको मसूर की दाल से तैयार होने वाली 3 ऐसी रेसिपीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक बार खाने के बाद आप सप्ताह में दो से तीन बार ज़रूर बनाना चाहेंगी। इन रेसिपीज को घर के अन्य सदस्य भी खूब पसंद करेंगे, तो आइए इन रेसिपीज के बारे में जानते हैं।

मसूर दाल के पकोड़े

recipes from masoor dal inside

सामग्री

मसूर दाल-2 कप, प्याज-2 बारीक़ कटा हुआ, नमक-स्वादानुसार, हल्दी पाउडर-1/2 चम्मच, हींग-एक चुटकी, हरी मिर्च-2, तेल-1 कप

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप मसूर की दाल को लगभग 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दीजिए।
  • 5 घंटे बाद पानी से दाल को निकालकर मिक्सी में डालें और साथ में हरी मिर्च को भी डालकर अच्छे से पीस लीजिए।
  • दाल पीसने के बाद किसी बर्तन में निकाल लीजिए। अब इसमें अन्य सामग्री को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।(बनाएं ऑयल फ्री पकौड़े)
  • इधर एक कढ़ाही में तेल गरम करें। तेल गरम होने के बाद दाल मिश्रण में से लेकर पकोड़े के आकार में बनाकर डीप फ्राई कर लीजिए।

इसे भी पढ़ें:छिलके और डंठल से भी बनाई जा सकती हैं बेहतरीन रेसिपीज

मसूर दाल की चीला

recipes from masoor dal chilla inside

सामग्री

मसूर दाल-2 कप भिगी हुई, हल्दी पाउडर-1 चम्मच, नमक-स्वादानुसार, अदरक-लहसुन पेस्ट-1 चम्मच, हरी मिर्च-1, तेल-2 चम्मच, हरी सब्जियां-1 कप

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले मसूर की दाल और हरी मिर्च को मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लीजिए।
  • दाल पीसने के बाद किसी बर्तन में निकाल लें और इसमें हल्दी, नमक आदि सामग्री अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • मिक्स करने के बाद कुछ देर मिश्रण सेट होने के लिए रख दें। इधर आप एक पैन में तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें।
  • तेल गरम होने के बाद दाल मिश्रण में लीजिए और पैन में डालकर अच्छे से फैला दीजिए।
  • अब दोनों साइड पलटकर अच्छे से पका लीजिए।

इसे भी पढ़ें:स्प्राउट्स भेलपूरी से लेकर स्प्राउट्स ढोकला की यह रेसिपी हर किसी के मुंह में ले आएगी पानी

मसूर दाल के कबाब

know recipes from masoor dal inside

सामग्री

मसूर दाल-2 कप भिगी हुई, आलू-1, प्याज-1 बारीक़ कटा हुआ, हरी मिर्च, नमक-स्वादानुसार, लहसुन-अदरक पेस्ट-1 चम्मच, धनिया पत्ता-1 चम्मच, लाल मिर्च पाउडर-1 चम्मच, चाट मसाला-1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले दाल को मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लीजिए और किसी बर्तन में निकाल लीजिए।(वॉलनट कबाब)
  • इधर एक पैन में तेल गरम करके प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ता, मिर्च पाउडर और आलू डालकर कुछ देर फ्राई कर लीजिए।
  • प्याज फ्राई करके के बाद इसमें दाल को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और कबाब के आकार में बना लीजिए।
  • अब एक पैन में तेल गरम करके कबाब को अच्छे से दोनों साइड फ्राई कर लीजिए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@i.ytimg.com,spoonsofflavor.com)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।