इन फलों से बनाएं लो शुगर हलवा, खाने के स्वाद के साथ बनेगी सेहत

हेल्दी हलवा रेसिपी खाने के बाद मिठाई और मार्केट की चीज़ों को खाना भूल जाएंगी। यह सिंपल हलवा रेसिपीज बनाने में बेहद आसान है।

halwa banane ki vidhi

कोरोना की दूसरी लहर दिन पर दिन घातक होती जा रही है। पॉजिटिव रहने के साथ-साथ इन दिनों हेल्दी डाइट सेवन करने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में कुछ मीठा और हेल्दी खाने का मन कर रहा है तो हलवा बना सकती हैं। फल से बनने वाली यह हलवा रेसिपी लो शुगर होने के साथ-साथ बेहद टेस्टी भी है। बता दें कि जब भी हमें कुछ मीठा खाने का मन करता है तो ज़्यादातर लोगों की पहली च्वाइस होती है हलवा।

ख़ास बात है कि भारत में तरह-तरह का हलवा बनाया जाता है, लेकिन आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे हलवे की तीन अलग-अलग रेसिपीज के बारे में जो ना सिर्फ़ झटपट बनायी जा सकती हैं बल्कि इसे बनाने के लिए अधिक चीज़ों की आवश्यकता भी नहीं है।

केले का हलवा

banana halwa recipe

सामग्री

  • पके केले- 5
  • घी- 1 कप
  • चीनी- 1 कप
  • इलाइची पाउडर- 1 चम्मच
  • काजू- 6 से 7 (क्रश्ड)
  • बादाम- 6 से 7 (क्रश्ड)
  • पानी- ज़रूरत के अनुसार

विधि

  • सबसे पहले केले को छील कर उसे चार से पांच टुकड़ों में काट कर रख लें।
  • गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें घी डाल दें। जब यह पिघल जाए तो उसमें केला डालें।
  • अब घी में केले को अच्छी तरह भूनना है। हो सकता है इससे केला मैश हो जाए।
  • 4 से 5 मिनट तक भूनने के बाद इसमें ज़रूरत के अनुसार चीनी और पानी मिक्स करें।
  • अब इसे ढक दें और कुछ मिनट तक पकाएं। जब यह गाढ़ा हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर मिक्स कर दें और दो से तीन मिनट तक चलाते हुए पकाएं।
  • आख़िर में इसमें क्रश्ड काजू और बादाम मिक्स कर दें। अब इसे सर्व कर सकती हैं।

जैकफ्रूट का हलवा

jackfruit halwa

सामग्री

  • पका हुआ कटहल- 1 (मीडियम साइज़)
  • चीनी- 1 कटोरी
  • काजू- 10 से 15
  • घी- दो चम्मच
  • कॉर्न फ़्लोर- 1 चम्मच
  • बादाम- 10 से 12 (क्रश्ड)
  • पानी- ज़रूरत के अनुसार

विधि

  • इसे बनाने के लिए कटहल को छील कर टुकड़ों में निकाल लें। पके हुए पार्ट से बीज निकाल कर एक बाउल में रख लें।
  • अब पके हुए कटहल के टुकड़ों को मिक्सर में डालकर पेस्ट बना लें। आप चाहें तो प्रेशर कुकर में उबालकर भी इसका पेस्ट बना सकती हैं।
  • पेस्ट को बाउल में रख लें, अब गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें एक चम्मच घी डालें और काजू को दो हिस्सों में कर रोस्ट कर लें। रोस्ट करने के बाद काजू को एक बाउल में ट्रांसफ़र कर दें।
  • अब उसी कढ़ाई में बचे हुए घी को ट्रांसफ़र कर दें और कटहल के पेस्ट को भूनें। 4 से 5 मिनट तक भूनने के बाद इसमें चीनी मिक्स करें। ध्यान रखें कि चीनी अधिक मिक्स नहीं करनी है।
  • वहीं एक कटोरी में कॉर्न फ़्लोर और पानी का घोल तैयार करें। कॉर्न फ़्लोर के घोल को हलवे में मिक्स कर दें, अब इसे 5 से 6 मिनट तक पकाएं।
  • हलवा जब गाढ़ा हो जाए तो उसमें उसमें काजू मिक्स कर दें। सबसे आख़िर में बादाम से गार्निशिंग कर हलवा सर्व कर सकती हैं।

कीवी का हलवा

kiwi halwa

Recommended Video

सामग्री

  • कीवी- 5 से 6
  • चीनी- 1/2 कप
  • काजू- 10 से 12 (क्रश्ड)
  • बादाम- 10 से 12
  • इलाचयी पाउडर- 3 से 4 चुटकी
  • घी- 1 छोटी कटोरी
  • कंडेंस्ड मिल्क- 1/4 कप

विधि

  • सबसे पहले कीवी को अच्छी तरह धोकर उसका गूदा निकाल लें। अब कीवी के गूदे को चम्मच की मदद से अच्छी तरह मैश कर लें।
  • अब गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें दो चम्मच घी डाल दें। इसमें काजू को अच्छी तरह रोस्ट कर लें और उसे एक बाउल में निकाल लें।
  • उसी कढ़ाई में एक चम्मच घी दोबारा डाल दें और मेल्ट होने के बाद कीवी के गूदे को मिक्स कर दें।
  • इसे 3 से 4 मिनट तक भूनने के बाद उसमें चीनी मिक्स करें। चीनी डालने के बाद 3 से 4 मिनट तक दोबारा पकाएं।
  • अब इसमें इलायची पाउडर मिक्स कर दें। जब हलवे में सभी पानी ख़त्म हो जाए तो कंडेंस्ड मिल्क मिक्स कर दें।
  • इस दौरान लगातार हलवे को चम्मच से चलाते हुए उसे पकाते रहें। आप चाहें तो ऊपर से भी घी मिक्स कर सकती हैं।
  • जब हलवा गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें और रोस्ट किए हुए काजू को मिक्स कर दें। वहीं सबसे आख़िर में सर्व करते वक़्त बादाम को क्रश कर ऊपर से डाल दें।

यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP