herzindagi
5 delicious breakfast ideas for raksha bandhan cooked in under 30 minutes

रक्षा बंधन की सुबह को बनाएं खास, ये 3 ब्रेकफास्ट रेसिपी सिर्फ 30 मिनट में हो जाएगी तैयार

राखी के दिन टेबल पर परोसा गया टेस्टी नाश्ता भी रिश्तों में मिठास घोलने का काम करता है। एक तरफ जहां बहनें चाहती हैं कि भाई के लिए कुछ खास बनाएं, तो वहीं मां भी चाहती हैं कि राखी के दिन परिवार को कुछ अच्छा खिलाया जाए।
Editorial
Updated:- 2025-08-07, 12:11 IST

रक्षा बंधन की सुबह लोग ब्रेकफास्ट में कुछ टेस्टी और खास बनाना चाहते हैं। त्योहार ही एक ऐसा मौका होता है, जिसमें सभी साथ होते हैं। रक्षा बंधन के खास मौके की सुबह की शुरुआत अगर टेस्टी नाश्ते से हो जाए, तो त्योहार का मजा दोगुना हो जाता है। इसलिए लोग तरह-तरह की टेस्टी ब्रेकफास्ट रेसिपी ढूंढते हैं। इस दिन ब्रेकफास्ट सिर्फ पेट भरने के लिए नहीं होता, बल्कि दिन की शुरुआत अच्छे से करने से भी जुड़ा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रक्षा बंधन की सुबह टेस्टी नाश्ता बनाने की रेसिपी बताएंगे।

पोहा और सूजी से तैयार करें ये आसान रेसिपी

  • इस रेसिपी को बनाने के लिए आपको पोहे को 5 मिनट के लिए भीगोना होगा।
  • इसे बनाने के लिए आपको दही, सूजी, नमक, पानी, मिर्च और धनिया की जरूरत होगी।
  • पहले आप दही, सूजी, नमक, पानी और पोहे का पेस्ट तैयार कर लें।
  • पोहे से पानी सुखाने के बाद आप इसे मिक्सी में पीसें।
  • पेस्ट तैयार हो जाए, तो आप इसमें धनिया मिलाएं।
  • अब आप इसका चीला बना सकती हैं।
  • इसे आप सॉस या टमाटर की घर की बनी चटनी और चाय के साथ परोसे।
  • यह आसानी से आधे घंटे में बनने वाली रेसिपी है।
  • इसे पोहा की टेस्टी रेसिपी में से एक माना जाता है।

इसे भी पढ़ें- Recipe Of The Day: अब सत्तू नहीं, ट्राई करें आलू चना की लिट्टी, जानें आसान रेसिपी

3 delicious breakfast ideas for raksha bandhan cooked in under 30 minutes

सूजी और उबले आलू की रेसिपी

  • इसे बनाने के लिए आपको, 1 बड़ा चम्मच तेल, 1 छोटा चम्मच सरसों, 1 छोटा चम्मच जीरा, 1 छोटा चम्मच तिल, 1 कटी हुई हरी मिर्च, 2 कप पानी, स्वादानुसार नमक, 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च फ्लेक्स, 1 कप सूजी, 2 उबले आलू, हरा धनिया और तलने के लिए तेल।
  • कैसे बनाएं- पहले आपको एक बर्तन में थोड़ा तेल लेना है। अब इसमें आप काली मिर्च, जीरा और सरसो डालें। इसके बाद आप 2 कप पानी डालें और इसमें सूजी मिलाएं।
  • अब आपको इसका हलवा की तरह पेस्ट तैयार करना है। अब इसमें उबला हुआ आलू डालें और मिक्स कर लें। जब पेस्ट सुख जाए। तो इसे निकल लें।
  • ठंडा होने के बाद आप इसका एक रोल तैयार करें, फिर इसे छोटे-छोटे हिस्सों में काट लें।
  • काटने के बाद आप इसे तेल में तल लें। इस तरह आपकी सूजी और उबले आलू की रेसिपी तैयार है।

इसे भी पढे़ं- रक्षाबंधन के लिए अभी बनाकर रख लें यह लाजवाब पनीर सेव नमकीन, फटाफट देखें यह आसान रेसिपी

 

3 delicious breakfast ideas for raksha bandhan cooked in under 30 minutes

ब्रेड और आलू की चीजी रेसिपी

  • ब्रेड और आलू से आप केवल सैंडविच या ब्रेड पकोड़ा ही नहीं बल्कि कई चीजें बना सकती हैं।
  • सामग्री - आलू, हरा धनिया, नमक, काली मिर्च पाउडर, अजवाइन, मोजरेला चीज, चीज क्यूब।
  • कैसे बनाएं- पहले 3 उबले आलू छीलें और अच्छी तरह मैश करें,
  • 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया, मिर्च के टुकड़े, स्वादानुसार नमक, छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, छोटा चम्मच अजवाइन, कद्दूकस किया हुआ मोजरेला चीज लेकर मिला लें।
  • थोड़ा मोजरेला चीज क्यूब, 1 बड़ा चम्मच आलू का मिश्रण, एक चीज क्यूब अलग रख लें।
  • अब इनका गोल आकार बनाएं, मैदा, मक्के का आटा, मिलाकर घोल बनाएं। इसमें नमक भी डालें।
  • अब गोले को ब्रेडक्रम्ब से कोट करें।
  • मध्यम गरम तेल में तलें। इस तरह आपका टेस्टी ब्रेड और आलू का नाश्ता तैयार है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।