How To Make Lemon Iced Tea: इस देश में चाय पीने वालों की कमी बिल्कुल नहीं है। इसी के चलते चाय को लेकर तमाम ऑप्शन भी बाजारों में आने लगे हैं। गर्म चाय तक तो ठीक है लेकिन ठंडी चाय भी बहुत प्रचलन में है। विदेश से आई लेमन आइस्ड टी पीने की परंपरा को भारत ने भी अपना लिया है। अब तमाम रेस्तरां और कैफेज में लेमन आइस्ड टी परोसी जाती है।
वैसे तो यह एक समर रिफ्रेशिंग ड्रिंक है, लेकिन चाय पीने का भी भला कोई मौसम और समय देखता है? इसका फ्रूटी फ्लेवर आपको तरोताजा महसूस करवाएगा और अगर आपका कुछ स्वादिष्ट ड्रिंक पीने का मन करे तो इसे टेस्ट कर सकते हैं।
इसकी रेसिपी बनाना भी बहुत आसान है और अगर आपको लगता है कि बाजार जैसी आइस्ड टी आप नहीं बना सकते हैं, तो जान लें कि इसे घर पर बनाया जा सकता है। आइए आपको लेमन आइस्ड टी की स्वादिष्ट और झटपट बनने वाली रेसिपी भी बता दें।
इसे भी पढ़ें : आइस्ड टी पीना लगता है अच्छा, तो जानिए इसे अलग-अलग तरह से बनाने का तरीका
इसे भी पढ़ें : सुबह नाश्ते में सर्व करें कश्मीरी गुलाबी चाय, जानें बनाने की आसान विधि
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
चलिए आज आप रिफ्रेशिंग और टेस्टी लेमन आइस्ड टी की रेसिपी बताएं।
एक पैन में पानी डालकर उबाल लें। इसके बाद इसमें चाय पत्ती डालकर कुछ देर के लिए पकाएं।
अब इसमें चीनी डालें और उसके बाद नींबू निचोड़कर मिला लें। इस किसी जग में निकाल लें और फिर फ्रिज में ठंडा करने के लिए रख दें।
आप चाहें तो इसमें 2-3 पुदीना की पत्तियां डाल सकती हैं।
अब एक गिलास में 3 से 4 आइस क्यूब डालें। इसके बाद नींबू के स्लाइस किए टुकड़े डालें और चाय डालकर इसे सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।