XXX: Return of Xander Cage बॉलीवुड की 'शांतिप्रिया' दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। XXX हॉलीवुड की फेमस एक्शन सीरीज है और इस सीरीज में और भी कई फिल्म हैं। इस फिल्म का भारत में भी जमकर प्रमोशन हुआ था औ फिल्म प्रमोशन के दौरान, दीपिका और विन की केमिस्ट्री ने काफी चर्चा बटोरी थी। दीपिका ने विन डीजल के साथ घर बसाने को लेकर एक स्टेटमेंट भी दिया था, जो काफी वायरल हुआ था। फिल्म प्रमोशन इवेंट के दौरान, दीपिका और विन के अफेयर की खबरों ने भी तूल पकड़ा था। प्रमोशन के वक्त, विन ने दीपिका के साथ, बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई थी। जी हां, हॉलीवुड स्टार विन ने क्यों बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई थी और क्या कुछ कहा था, चलिए आपको बताते हैं।
XXX: Return of Xander Cage प्रमोशन के दौरान विन डीजल ने जताई थी दीपिका संग बॉलीवुड में काम करने की इच्छा
XXX: Return of Xander Cage मूवी की प्रमोशन भारत में जबरदस्त तरीके से हुआ था। इस प्रमोशन के वक्त, दीपिका पादुकोण के कई बयान काफी चर्चा में रहे थे। विन ने कहा था कि दीपिका के साथ काम करने के बाद, मुझे बॉलीवुड के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला है। बॉलीवुड सिनेमा पूरी तरह से मैजिक क्रिएट करने के बारे में है। उन्होंने कहा था कि वह एक ऐसे प्रोजेक्ट के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण हों। विन ने इस बात का भी जिक्र किया था कि वह ऐसे इंसान नहीं हैं, जो चीजों में अंतर ढूंढते हों, वह चीजों में समानता ढूंढते हैं और यहां जो फिल्में बनती हैं, उनमें मैजिक डालना बॉलीवुड के लोगों को आता है। जब उनसे पूछा गया था कि वह किस तरह के रोल करना चाहेंगे, तो उन्होंने जवाब में कहा था की दीपिका पादुकोण के साथ किसी भी तरह के रोल करने में वह दिलचस्पी रखते हैं।
XXX: Return of Xander Cage के बाद साथ नजर नहीं आई है दीपिका और विन की जोड़ी
इस फिल्म के बाद, दीपिका और विन डीजल ने साथ काम नहीं किया है। हालांकि, इस फिल्म के अगले पार्ट में भी दीपिका के विन के साथ काम करने की चर्चा थी। लेकिन, इस पर कोई अपडेट नहीं आई। बता दें कि XXX: Return of Xander Cage से पहले भी दीपिका को विन के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी। लेकिन, तब किन्हीं कारणों से दीपिका उस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकी थीं।यह भी पढ़ें- XXX Movie Series: दीपिका पादुकोण से लेकर विन डीजल तक, जानें कितना है फिल्म की लीड स्टार कास्ट का नेटवर्थ?अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों