शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, "I am last of the stars..." वक्त के साथ शाहरुख ने इस बात को सच भी साबित किया है। न जाने कितने एक्टर आए, लेकिन किंग खान के चार्म, फैन फॉलोइंग, अदायगी और उनकी बादशाहत का मुकाबला आज तक कोई नहीं कर पाया है। हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स में एक बार फिर शाहरुख, अपने अंदाज से सभी को दीवाना बनाते नजर आए। शाहरुख ने न केवल अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया, बल्कि अपने आइकॉनिक अंदाज से महफिल ही लूट ली। शाहरुख खान की फिल्मों की यूं तो पूरी दुनिया दीवानी है। लेकिन कई सालों पहले किंग खान की फिल्म के एक सीन से गुजरे जमाने के एक मशहूर अभिनेता नाराज हो गए थे और शाहरुख को प्रेस कॉफ्रेंस करके उनके माफी मांगनी पड़ी थी। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से जुड़ा है विवाद
शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट रही थी और इसमें बी-टाउन के कई सितारों ने कैमियो भी किया था। फिल्म से कई विवाद भी जुड़े थे। ऐसे ही एक विवाद के चलते, शाहरुख खान और फराह खान को प्रेस कॉफ्रेंस करके माफी भी मांगनी पड़ी थी। दरअसल, 'ओम शांति ओम' में एक सीन है, जिसमें सीनियर एक्टर मनोज कुमार की एक्टिंग कर रहे डुप्लीकेट को पुलिस मारती है, क्योंकि वह हमेशा अपने चेहरे पर हाथ रखे रहते हैं। असल में यह मनोज कुमार का आइकॉनिक अंदाज है और इसलिए यह सीन मनोज कुमार को बिल्कुल पसंद नहीं आया था और उन्होंने फिल्म के मेकर्स पर लीगल एक्शन की धमकी तक दे डाली थी।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज
शाहरुख खान ने मांगी थी मनोज कुमार से माफी
इस विवाद के बाद शाहरुख खान और फराह खान ने मनोज कुमार से प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए माफी मांगी थी। बाद में पर्सनली भी शाहरुख ने मनोज कुमार से माफी मांगी थी। हालांकि, बाद में जब टीवी पर यह फिल्म आई तो उससे इस सीन को नहीं हटाया गया था और इसके बाद मनोज कुमार फिर भड़क गए और सीधा कोर्ट केस कर टीवी पर फिल्म के टेलीकास्ट पर रोक लगाने की मांग कर दी। बाद में उस सीन को डिलीट करने का आदेश दिया गया। लंबे समय बाद मनोज जी ने एक इंटरव्यू के दौरान, इस बात का जिक्र किया था कि उन्होंने शाहरुख को माफ कर दिया है और मुकदमा भी वापिस ले लिया है।
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' के गाने में इकट्ठे हुए थे बॉलीवुड के सभी सितारे, फिर क्यों आमिर खान ने कर दिया था मना?
शाहरुख खान से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा आपको कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों