शाहरुख खान आज इंडस्ट्री के बेताज बादशाह हैं। दौलत, शोहरत, प्यार, कामयाबी सब कुछ किंग खान के पास है। लेकिन यह भी सच है कि शाहरुख ने इस मुकाम को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत की है। मुंबई में प्लेटफॉर्म पर सोने से लेकर मन्नत की बालकनी में खड़े होकर हजारों-लाखों फैंस के वेव करने तक, शाहरुख का सफर कमाल का रहा है। उन्होंने अपने इतने लंबे करियर में कई फिल्में की हैं और अपनी फिल्मों को सलेक्ट करने के मामले में शाहरुख काफी सोच-समझकर फैसला लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म उन्होंने मजबूरी में साइन की थी। इस दिलचस्प किस्से के बारे में शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।
शाहरुख ने 2016 में एक टॉक शो के दौरान बताया था कि मैंने अब तक 60 फिल्में (2016 तक) की हैं। लेकिन इनमें से सिर्फ एक ही फिल्म ऐसी थी जो मैंने सिर्फ पैसे के लिए साइन की थी। मैं फिल्म का नाम नहीं लूंगा लेकिन मैंने प्रोड्यूसर से साफ कह दिया था कि यह फिल्म मैं सिर्फ पैसे के लिए कर रहा हूं। मुझे उस समय पैसे की बहुत जरूरत थी और उस फिल्म के पैसों से मैंने घर खरीदा था। शाहरुख ने बताया था कि उनका दिल नहीं था वह फिल्म करने का, लेकिन उन्हें पैसे की जरूरत थी इसलिए उन्होंने अपना जमीर बेचकर वह फिल्म की थी।
View this post on Instagram
इस शो में शाहरुख खानशा ने इस बात का भी जिक्र किया था कि जब उनके हालात ठीक हो गए, वह फिल्मों को प्रोड्यूस करने लगे और अपनी फिल्मों को वापिस खरीदना शुरू किया तो उस फिल्म को मैंने सबसे पहले खरीदा।
एक वक्त पर बेशक शाहरुख ने फिल्म पैसे के लिए साइन की हो, लेकिन आज शाहरुख के हिस्से में न जाने कितनी हिट फिल्में हैं और पिछले साल 'जवान' और 'पठान' ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्या अपना रोमांटिक अंदाज छोड़ने की शर्त पर मिली थी परदेस?
शाहरुख खान की कौन सी फिल्म आपकी फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Social Media
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।