बॉलीवुड से जब भी कोई गुड न्यूज शेयर होती है तो उसके लिए हर कोई बेहद एक्साइटेड नजर आता है। इस बार एक गुड न्यूज अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने शेयर की है। उन्होंने अपने द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म Thank You For Coming के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखा जिसे पढ़कर आपको भी इस गुड न्यूज के बारे में पता चल जाएगा।
रिया कपूर की प्रोड्यूस की गई ये दूसरी फिल्म है जिसको लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं। इसलिए उन्होंने अपनी खुशी दर्शकों तक साझा की और ये बताया कि Thank You For Coming का फिल्म प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई सारे पोस्टर शेयर किए और सबस में अलग-अलग कैप्शन डालकर लोगों तक इस खुशखबरी को पहुंचाया। इन कैप्शन में उन्होंने लिखा 'कलेश बिगेन सी यू टोरंटो'। इसको देखकर आप अंदाजा लगा सकती हैं की वो अपनी फिल्म को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पोस्टर को देखकर आपको ये अंदाजा तो हो गया होगा कि इस फिल्म में भूमि पेडनेकर (भूमि पेडनेकर के लाइज से जुड़े बातें) के साथ शहनाज गिल, कुशा कपिला,डॉली सिंह और शिबानी बेदी नजर आने वाली है। ऐसे में आपको ये पता चल ही गया होगा कि फिल्म उनकी कहानी को बयां करने वाली है। शायद इसको देखकर आपको भी मजा आए।
इसे भी पढ़ें: जानिए 90's के किस सीरियल से प्रेरित थी शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश
View this post on Instagram
रिया कपूर ने जैसे ही अपनी फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। लोगों ने उसे देखकर अपना प्यार दिखाना शुरू कर दिया। कई लोग इस फिल्म की कहानी जानने के लिए एक्साइटेड हैं तो कुछ इसकी स्टार कास्ट को लेकर खुश नजर आ रहे हैं। हर किसी ने उनके शेयर किए गए पोस्टर पर अपनी अलग-अलग राय शेयर की है।
जहां एक तरफ रिया कपूर (रिया कपूर फिल्म स्टार कास्ट) इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं वहीं उनके पति करण बुलानी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। ये उनके द्वारा डायरेक्ट की गई पहली फिल्म है। वहीं रिया कपूर इससे पहले फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को प्रोड्यूस कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: Don 3 Movie Teaser : अमिताभ-शाहरुख के बाद अब रणवीर सिंह नजर आएंगे डॉन के किरदार में, देखें फैंस का क्या है रिएक्शन
रिया कपूर द्वारा शेयर किए गए पोस्टर को देखकर आपको अंदाजा तो लगा ही लिया होगा कि इस फिल्म के लीड में कौन दिखाई देगा। इसके अलावा और भी कलाकार हैं जो इस फिल्म में नजर आएंगे। जिनमें डॉली अहलूवालिया, सुशांत दिवगिकर, अनिल कपूर और करण कुंद्रा जैसे किरदार शामिल हैं। ऐसे में इस फिल्म की कहानी और मजेदार होने वाली है। आपको बता दें कि, ये फिल्म सिनेमाघरों में 6 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।