Don 3 Movie Teaser : अमिताभ-शाहरुख के बाद अब रणवीर सिंह नजर आएंगे डॉन के किरदार में, देखें फैंस का क्या है रिएक्शन

डॉन के फैंस सोशल मीडिया में टीज़र को लेकर काफी अलग-अलग तरह के रिएक्शन शेयर करते नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं डॉन 3 के टीज़र से जुड़ी कुछ दिलचस्प चीजें और जानेंगे क्या है फैंस का रिएक्शन।

don  movie teaser ranveer singh after amitabh bachchan and shahrukh khan in hindi

आए दिन नई-नई फिल्में रिलीज़ होती रहती है और दर्शकों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ कर जाती है। ऐसे में डॉन फिल्म अमिताभ के जमाने से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। वहीं अब डॉन 3 का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। बता दें कि इसमें न तो अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं और न ही शाहरुख खान।

वहीं कल ही फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डॉन 3 का ऐलान भी किया था, जिसके बाद डॉन 3 सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन नजर आने वाला है डॉन 3 में और जानेंगे मूवी से जुड़ी कुछ दिल्स्चस्प बातें।

डॉन 3 में कौन आएगा नजर?

डॉन की कमान अब फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने किसी और के हाथों में पकड़ा दी है। बता दें कि डॉन 3 फिल्म में अब एक्टर रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं और अब 11 मुल्कों की पुलिस भी रणवीर के पीछे भागने वाली है।

डॉन 3 के टीज़र में क्या है खास?

don

टीज़र में, वॉयसओवर चलाया गया है जो कहता है, "शेर जो सो रहा है वो जगेगा कब, पूछता है ये सब। उनसे कह दो कि जाग उठा हूं मैं।"

"क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी फिर दिखाने को। मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जितना ही मेरा काम है। तुम तो हो जानते हो, जो मेरा नाम है। 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे पर" पकड़ पाया है मुझको कोन।”

आखिर में रणवीर सिंह का चेहरा दिखाया जाता है और वो इस फिल्म का आइकोनिक डायलाग बोलते हैं, "मैं हूं डॉन।"इसे भी पढ़ें : Don 3 : फरहान अख्तर ने किया फिल्म 'डॉन 3' का अनाउंसमेंट, क्या शाहरुख खान की जगह होगा कोई और एक्टर?

डॉन 3 से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

don  ranveer singh movie

  • डॉन 3 मूवी को फरहान अख्तर डायरेक्ट करने वाले हैं।
  • इस फिल्म के प्रोडूसर रितेश सिधवानी हैं।
  • डॉन 3 मूवी एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर में बनाई गई है।
  • इस थ्रिलर फिल्म के हिसाब से रणवीर सिंह के लुक को भी काफी इंटेंस बनाया गया है।

डॉन 3 मूवी टीज़र पर क्या रहा फैंस का सोशल मीडिया रिएक्शन?

अगर आपको डॉन 3 के टीज़र से जुड़ी ये दिल्स्चस्प बातें पसन् आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP