Gadar 2 Trailer: सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' फिल्म में क्या है खास?

Gadar 2 Trailer: सनी देओल और अमीषा पटेल का नाम सुनते ही फैंस को गदर 2 फिल्म जरूर याद आती है। इस आर्टिकल में पढ़ें गदर टू फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी सारी डिटेल्स। 

gadar  release date

Gadar 2 Trailer: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की गदर 2फिल्मकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है। गदर 2 को देखने के लिए आपको 11 अगस्त तक का इंतजार करना होगा। बता दें कि गदर 2 फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसमें सनी और अमीषा की जोड़ी कमाल की नजर आ रही है।

गदर 2 फिल्म का ट्रेलर (Gadar 2 Trailer)

गदर 2 फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है, जो काफी जबरदस्त नजर आ रहा है। गदर 2 फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।एक बात तो तय है कि चंद मिनटों का शानदार ट्रेलर देखकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। अब सोशल मीडिया रिएक्शन आने लगे है। फैंस को ट्रेलर काफी ज्यादा पंंसद आया है। वह फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर में सकीना के लिए तारा सिंह का सच्चा प्यार और उनकी प्रेम कहानी को दिखाया गया है।

गदर 2 फिल्म की स्टारकास्ट (Gadar 2 Star Cast)

गदर 2 फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावाउत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और नाना पाटेकर जैसे स्टार्स देखने के लिए मिलेंगे।

कहां रिलीज होगी गदर 2 (Gadar 2 Release Date)

लगभग 2 दशक के साथ गदर 3 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म देखने के लिए आपको थिएटर में जाना होगा। फैंस और मेकर्स फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

'गदर 2' के ट्रेलर में क्या है खास

ट्रेलर में अमीषा पटेल औरसनी देओल एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे है। एक्शन से भरपूर इसट्रेलर में सनी देओल का लुक काफी खास है। ट्रेलर में तारा सिंह सकीना और अपने बेटे का हाथ पकड़कर अशरफअली के सामने खड़े होते हैं। इस दौरान वह उन्हें इस्लाम कुबूल करने के बाद हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने के लिए कहता है इस बात को सुनते तारा सिंह का खून खौल उठता है। गदर 2, 2001 में रिलीज हुई 'गदर एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म को फैंस का बेइंतिहा प्यार मिला था।

सोशल मीडिया रिएक्शन

एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर को फैंस काफी ज्यादा प्यार दे रहे है।

गदर फिल्म को फैंस ने किया था पसंद

गदर फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी, लेकिन आज भी इस फिल्म के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। ऐसे में 22 साल बाद एक बार फिर 'गदर 2' फिल्म का रिलीज होना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

इसे भी पढ़ेंःसनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा को खरीदने के लिए क्यों तैयार नहीं थे डिस्ट्रीब्यूटर्स?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP