Gadar 2 Trailer: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की गदर 2फिल्मकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है। गदर 2 को देखने के लिए आपको 11 अगस्त तक का इंतजार करना होगा। बता दें कि गदर 2 फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसमें सनी और अमीषा की जोड़ी कमाल की नजर आ रही है।
गदर 2 फिल्म का ट्रेलर (Gadar 2 Trailer)
गदर 2 फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है, जो काफी जबरदस्त नजर आ रहा है। गदर 2 फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।एक बात तो तय है कि चंद मिनटों का शानदार ट्रेलर देखकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। अब सोशल मीडिया रिएक्शन आने लगे है। फैंस को ट्रेलर काफी ज्यादा पंंसद आया है। वह फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर में सकीना के लिए तारा सिंह का सच्चा प्यार और उनकी प्रेम कहानी को दिखाया गया है।
गदर 2 फिल्म की स्टारकास्ट (Gadar 2 Star Cast)
गदर 2 फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावाउत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और नाना पाटेकर जैसे स्टार्स देखने के लिए मिलेंगे।
कहां रिलीज होगी गदर 2 (Gadar 2 Release Date)
View this post on Instagram
लगभग 2 दशक के साथ गदर 3 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म देखने के लिए आपको थिएटर में जाना होगा। फैंस और मेकर्स फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'गदर 2' के ट्रेलर में क्या है खास
ट्रेलर में अमीषा पटेल औरसनी देओल एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे है। एक्शन से भरपूर इसट्रेलर में सनी देओल का लुक काफी खास है। ट्रेलर में तारा सिंह सकीना और अपने बेटे का हाथ पकड़कर अशरफअली के सामने खड़े होते हैं। इस दौरान वह उन्हें इस्लाम कुबूल करने के बाद हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने के लिए कहता है इस बात को सुनते तारा सिंह का खून खौल उठता है। गदर 2, 2001 में रिलीज हुई 'गदर एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म को फैंस का बेइंतिहा प्यार मिला था।
सोशल मीडिया रिएक्शन
एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर को फैंस काफी ज्यादा प्यार दे रहे है।
Baap level trailer 🔥🔥🔥
— Filmy Duniya (@janiKing35954) July 26, 2023
30cr+ opening confirm 🔥#SunnyDeol aka Tara Singh is back tu rule the box office and wins many hearts!
Blockbuster loading 🔥🔥🔥#Gadar2Trailer#Gadar2#AmeeshaPatelpic.twitter.com/cLPDurKRUC
#Gadar2
This Scene was just Amazing!
It's like " Mazaa aa gya" pic.twitter.com/bYJ13POV1z
— Baba Venga (@GAUTAM99930) August 11, 2023
OUTSTANDING #sunnydeol Outstanding #Gadar2 What powerful dialogue delivery and action by Sunny Paaji. #Gadar2Review Watch my full review on my Youtube channel #Bollywoodwallahpic.twitter.com/kNxAMUC4PW
— Sonup Sahadevan (@sonupii) August 11, 2023
Now watching #Gadar2 first day first show. This is the second time this year I've seen so much cheering & whistling in the theatre (first was #Pathaan), and the first time I've seen people dancing on their seats. #SunnyDeol is back!
— Abhimanyu Mathur (@MadCrazyHatter_) August 11, 2023
Review to follow...#Gadar2Review#Gadar2FDFSpic.twitter.com/cUWMRD9sLk
गदर फिल्म को फैंस ने किया था पसंद
Just to update all the fans, the event is yet to start. The star cast hasn't arrived yet. It's raining heavily here and we expect the event to start in another 30 mins.
— Tara Singh (@TaraSingh2001) July 26, 2023
The trailer should hit YouTube by 7pm.#Gadar2Trailer#Gadar@Anilsharma_dir@iutkarsharma@iamsunnydeol… pic.twitter.com/iTxhUKa3lZ
Just to update all the fans, the event is yet to start. The star cast hasn't arrived yet. It's raining heavily here and we expect the event to start in another 30 mins.
— Tara Singh (@TaraSingh2001) July 26, 2023
The trailer should hit YouTube by 7pm.#Gadar2Trailer#Gadar@Anilsharma_dir@iutkarsharma@iamsunnydeol… pic.twitter.com/iTxhUKa3lZ
गदर फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी, लेकिन आज भी इस फिल्म के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। ऐसे में 22 साल बाद एक बार फिर 'गदर 2' फिल्म का रिलीज होना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
इसे भी पढ़ेंःसनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा को खरीदने के लिए क्यों तैयार नहीं थे डिस्ट्रीब्यूटर्स?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों