हम सभी एंटरटेनमेंट के लिए कई चीजें करते हैं। वहीं मूवीज देखना इसमें से एक है। अक्सर इसके लिए हम वीकेंड का इंतजार करते हैं और अपनी फैमिली से लेकर फ्रेंड्स के साथ कई तरह के मूवी डेट प्लान करते हैं। ऐसे में कई बार इन फिल्मों की टिकट्स काफी महंगी होती है और इसी कारण कई बार हम प्लान कैंसिल भी कर देते हैं।
नेशनल सिनेमा डे 20 सितम्बर को है और इस दिन लगभग सभी थिएटर में सभी टिकट्स केवल 99 रुपये में मिलने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं वो कौन-सी 6 फिल्में हैं, जिन्हें आप थिएटर में जाकर देख सकते हैं।
पहले पार्ट के सुपर हिट होने के बाद राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। अगर आप थोड़े फन एंटरटेनमेंट के लिए फैमिली के साथ बाहर जा रहे हैं तो यह मूवी देख सकते हैं।
किंग खान की सभी फिल्में काफी पसंद की जाती है। वहीं 20 साल से भी पुरानी फिल्म वीर-ज़ारा एक बार फिर से सिनेमा घरों में लग चुकी है। 90s के जमाने की लव स्टोरी देखना और लता मंगेशकर के गाए हुए गानों को सुनना चाहती हैं तो वीर-जारा की टिकेट बुक कर सकते हैं।
इस फिल्म की पूरी जिम्मेदारी करीना कपूर के कंधों पर है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस फिल्म में लीड में कोई मेल एक्टर नहीं है। थ्रिलर, सस्पेंस और क्राइम मूवीज देखने शौकीन हैं तो यह आपके लिए बेस्ट रहेगी।
इसे भी पढ़ें: सामाजिक मुद्दों पर बनी ये 15 फिल्में, आपको जरूर देखनी चाहिए
अगर आप पार्टनर के साथ मूवी डेट का प्लान बना रहे हैं और लव स्टोरीज देखना पसंद करते हैं तो आर माधवन और दीया मिर्ज़ा की इस आइकोनिक फिल्म को थिएटर में देख सकते हैं। यह 90 के दशक की काफी पसंद की जाने वाली फिल्मों से एक है। वहीं इस फिल्म का म्यूजिक भी आजतक काफी पसंद किया जा रहा है।
डायरेक्टर टॉड फिलिप्स की इस फिल्म में जोकर के किरदार को निभाने वाले वॉकिन फीनिक्स एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। यह फिल्म जेल से शुरू होगी और ट्रेलर के अनुसार यह फिल्म एक लव स्टोरी है, जिसमें जोकर को हार्ले नाम की लड़की से प्यार हो जाता है।
करीना कपूर और शहीद कपूर की यह फिल्म एक बार फिर से थिएटर में रिलीज हो रही है। इसके आलावा आपको करीना कपूर की अन्य कई फिल्में भी थिएटर में लगी हुई मिल जाएंगी। इम्तियाज़ अली की यह फिल्म तब से लेकर अब तक काफी पसंद की जाती है और बार-बार रिलीज़ होने के बाद भी यह फिल्म ब्लॉक बस्टर हिट रही है।
इसे भी पढ़ें: फिल्म 'जब वी मेट' में किरदार गीत के लिए इम्तियाज अली ने लिया था दिल्ली की लड़कियों से इंस्पिरेशन
अगर आपको फिल्मों से जुड़ी ये जानकारी पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।