National Cinema Day: Stree 2 से लेकर Veer-Zara तक, 99 रुपये में कैसे थिएटर में देखें ये 6 फिल्में

साल के इस दिन आपको सभी थिएटर में मात्र 99 रुपये में फ्रंट से लेकर प्रीमियम सीट्स की टिकेट मिल जाएगी। इसके लिए आप एक दिन पहले ही टिकट्स को बुक कर लें।
image

हम सभी एंटरटेनमेंट के लिए कई चीजें करते हैं। वहीं मूवीज देखना इसमें से एक है। अक्सर इसके लिए हम वीकेंड का इंतजार करते हैं और अपनी फैमिली से लेकर फ्रेंड्स के साथ कई तरह के मूवी डेट प्लान करते हैं। ऐसे में कई बार इन फिल्मों की टिकट्स काफी महंगी होती है और इसी कारण कई बार हम प्लान कैंसिल भी कर देते हैं।

नेशनल सिनेमा डे 20 सितम्बर को है और इस दिन लगभग सभी थिएटर में सभी टिकट्स केवल 99 रुपये में मिलने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं वो कौन-सी 6 फिल्में हैं, जिन्हें आप थिएटर में जाकर देख सकते हैं।

Stree 2

stree-2-worldwide-collection-at-box-office

पहले पार्ट के सुपर हिट होने के बाद राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। अगर आप थोड़े फन एंटरटेनमेंट के लिए फैमिली के साथ बाहर जा रहे हैं तो यह मूवी देख सकते हैं।

Veer Zaara

veer zara

किंग खान की सभी फिल्में काफी पसंद की जाती है। वहीं 20 साल से भी पुरानी फिल्म वीर-ज़ारा एक बार फिर से सिनेमा घरों में लग चुकी है। 90s के जमाने की लव स्टोरी देखना और लता मंगेशकर के गाए हुए गानों को सुनना चाहती हैं तो वीर-जारा की टिकेट बुक कर सकते हैं।

The Buckingham Murders

kareena kaopoor

इस फिल्म की पूरी जिम्मेदारी करीना कपूर के कंधों पर है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस फिल्म में लीड में कोई मेल एक्टर नहीं है। थ्रिलर, सस्पेंस और क्राइम मूवीज देखने शौकीन हैं तो यह आपके लिए बेस्ट रहेगी।

इसे भी पढ़ें: सामाजिक मुद्दों पर बनी ये 15 फिल्में, आपको जरूर देखनी चाहिए

Rehna Hai Terre Dil Mein

अगर आप पार्टनर के साथ मूवी डेट का प्लान बना रहे हैं और लव स्टोरीज देखना पसंद करते हैं तो आर माधवन और दीया मिर्ज़ा की इस आइकोनिक फिल्म को थिएटर में देख सकते हैं। यह 90 के दशक की काफी पसंद की जाने वाली फिल्मों से एक है। वहीं इस फिल्म का म्यूजिक भी आजतक काफी पसंद किया जा रहा है।

Joker: Folie à Deux

joker 2

डायरेक्टर टॉड फिलिप्सकी इस फिल्म में जोकर के किरदार को निभाने वाले वॉकिन फीनिक्स एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। यह फिल्म जेल से शुरू होगी और ट्रेलर के अनुसार यह फिल्म एक लव स्टोरी है, जिसमें जोकर को हार्ले नाम की लड़की से प्यार हो जाता है।

Jab We Met

jab we met

करीना कपूर और शहीद कपूर की यह फिल्म एक बार फिर से थिएटर में रिलीज हो रही है। इसके आलावा आपको करीना कपूर की अन्य कई फिल्में भी थिएटर में लगी हुई मिल जाएंगी। इम्तियाज़ अली की यह फिल्म तब से लेकर अब तक काफी पसंद की जाती है और बार-बार रिलीज़ होने के बाद भी यह फिल्म ब्लॉक बस्टर हिट रही है।

इसे भी पढ़ें:फिल्म 'जब वी मेट' में किरदार गीत के लिए इम्तियाज अली ने लिया था दिल्ली की लड़कियों से इंस्पिरेशन

अगर आपको फिल्मों से जुड़ी ये जानकारी पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP