herzindagi
How korean movies were copied

बॉलीवुड की ये बड़ी फिल्में हैं Korea की इन फिल्मों की शानदार कॉपी

साउथ इंडिया से कॉपी हुई फिल्में तो आपने देखी होंगी, लेकिन साउथ कोरिया से कॉपी हुई फिल्मों के बारे में क्या ख्याल है? आज हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी हिंदी फिल्में हैं कोरियन मूवीज की कॉपी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-07, 17:15 IST

बॉलीवुड में लंबे समय से फिल्मों और टीवी सीरियल को कॉपी करने का ट्रेंड चला आ रहा है। बात भट्ट कैंप की फिल्मों की हो या फिर सलमान की एक्शन फिल्मों की ओरिजनल स्टोरी लाइन की कमी महसूस होती है। अब 'इश्क में घायल' नामक सीरियल को ही ले लीजिए जिसे हाल ही में बहुत ट्रोल किया गया। इस सीरियल में अमेरिकी शो 'वैम्पायर डायरीज' के डायलॉग, स्टोरी लाइन, कैरेक्टर्स आदि सभी को कॉपी कर लिया गया है। कई बार बॉलीवुड की कॉपीड... माफ कीजिए इंस्पायर्ड स्टोरीज बहुत ही यूनिक होती हैं, लेकिन कुछ मामलों में अर्थ का अनर्थ हो जाता है। 

बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी बनी हैं जिनकी इंस्पिरेशन दक्षिण कोरियाई फिल्मों से ली गई है। आज हम उन्हीं फिल्मों की बात करने जा रहे हैं। 

1. राधे

कोरियन फिल्म- आउटलॉज

सलमान खान की फिल्म 'राधे' साउथ कोरियन फिल्म 'द आउटलॉज' की कॉपी है। कोरियाई फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। दक्षिण कोरिया में यह बहुत हिट थी। पर सलमान की फिल्म ने बॉलीवुड में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया। सलमान की फिल्म में कुछ क्रिएटिव लिबर्टीज भी ली गई थीं और यहां फिल्म को U/A सर्टिफिकेशन मिला था। 

भारतीय वर्जन में आइटम नंबर के साथ-साथ भाई का एक्शन भी जबरदस्त था, लेकिन फिर भी 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई', पिट गई। 

इसे जरूर पढ़ें- पूरी दुनिया में फेमस हैं ये 5 कोरियन ड्रामा

2. आवारापन

कोरियन फिल्म-  बिटरस्वीट लाइफ  

इमरान हाशमी की फिल्मों के गाने बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं और वही हाल 'आवारापन' का भी था। कोरियाई फिल्म सुपर हिट रही थी, लेकिन बॉलीवुड की फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। दोनों की ही कहानी में एक हिटमैन अपने बॉस की मिस्ट्रेस को उसकी जिंदगी से आजाद करता है। 'आवारापन' फिल्म को इमरान की एक्टिंग के लिए भी याद किया जाता है। इस फिल्म में काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी थीं जिन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। 

korean movie and copies

3. बर्फी

कोरियन फिल्म- लवर्स कॉन्सेर्टो

2002 में रिलीज हुई कोरियाई फिल्म 'लवर्स कोन्सेर्टो' असल में रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना की फिल्म 'बर्फी' की ओरिजनल कहानी है। प्रियंका और रणबीर की एक्टिंग की बहुत तारीफ भी की गई थी। बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक 'बर्फी' को माना जाता है। दक्षिण कोरियाई फिल्म की कहानी भी कुछ-कुछ ऐसी ही है। हालांकि, 'लवर्स कॉन्सेर्टो' में हीरो और हिरोइन के कैरेक्टर्स स्पेशल एबल्ड नहीं होते हैं। यह क्रिएटिविटी भारत में ही दिखाई गई थी।  

'बर्फी' की तरह ही दक्षिण कोरियाई फिल्म में फ्लैशबैक्स के सहारे कहानी को आगे बढ़ाया गया है और दोस्तों की कहानी बताई गई है।  

4. एक विलेन

कोरियन फिल्म- आई सॉ द डेविल 

फिल्म 'एक विलेन' में रितेश देशमुख का किरदार चौंकाने वाला था। एक आम आदमी कैसे सीरियल किलर हो सकता है जो महिलाओं को तड़पा-तड़पा कर मारता है। ऐसे ही कोरियन फिल्म में भी एक सीरियल किलर की कहानी बताई गई है। कोरियन फिल्म में कोई गुंडा नहीं, बल्कि नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी का एक सदस्य हीरो है। उसकी पत्नी को एक साइको किलर मार देता है। उसका बदला लेने के लिए हीरो उस विलेन को ढूंढता है।   

ek villain movie

5. भारत

कोरियन फिल्म- ओड टू माय फादर 

सलमान खान की एक और फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म से इंस्पायर्ड थी। कोरियाई फिल्म में नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया की कहानी दिखाई है, तो हिंदी फिल्म में पाकिस्तान और हिंदुस्तान की। जिस तरह 'भारत' में सलमान खान के कैरेक्टर को उसके पिता (जैकी श्रॉफ) बंटवारे के समय हिंदुस्तान एक वादे के साथ भेज देते हैं, वैसा ही कुछ-कुछ दक्षिण कोरियाई फिल्म में भी हुआ है। हां, 'भारत' में ग्लैमर बहुत ज्यादा है जो आपको कोरियाई फिल्म में नहीं मिलेगा।  

bharat and an ode to my father

इसे जरूर पढ़ें- Korean Drama: हिंदी में भी देख सकते हैं आप कोरियन ड्रामा, जानें कैसे   

 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।