रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट पोस्टपोन होने के कयास लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि कार्तिक आर्यन ने रोहित शेट्टी से फिल्म की रिलीज को आगे खिसकाने की रिक्वेस्ट की है ताकि 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के क्लैश को टाला जा सके और दोनों फिल्मों को अच्छा बिजनेस करने का मौका मिले। कल तक फिल्म रिलीज के पोस्टपोन होने की खबरें तय मानी जा रही थीं पर अब साफ हो गया है कि इस बार की दीवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार होने जा रही है क्योंकि यह दो बड़ी फिल्में टकराने के लिए तैयार है। चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' का होने जा रहा है क्लैश
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सिंघम अगेन' को पहले 15 अगस्त को रिलीज किया जाना था। लेकिन फिर फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई और फिल्म को दीवाली पर रिलीज किया जाना तय हुआ। कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट पोस्टपोन हो सकती है। लेकिन, अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म दीवाली पर ही रिलीज होगी और 'भूल भुलैया 3' के साथ फिल्म का मुकाबला होगा यानी दीवाली के मौके पर एक तरफ एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' और दूसरी तरफ हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' होगी। इस बड़े क्लैश से बेशक दोनों फिल्मों के बिजनेस पर असर होगा और देखना होगा कि कौन-सी फिल्म बाजी मारेगी।
यह भी पढ़ें- 'जिगरा' का पोस्टर हुआ लॉन्च सामने आया आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक, इस दिन सिनेमाघरों में उतरेगी फिल्म
'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' में नजर आने वाले हैं ये सितारे
View this post on Instagram
'भूल भुलैया 3' में इस बार कियारा आडवाणी की जगह तृप्ति डिमरी ने ले ली है और फिल्म में कार्तिक और तृप्ति की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी। फिल्म में विद्या बालन की भी वापिसी हुई है और माधुरी दीक्षित भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी। बात अगर एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' की करें, तो इसमें अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकी श्राफ, अक्षय कुमार, टाइगर श्राफ और अर्जुन कपूर के होने की चर्चा है। फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी बताया जा रहा है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों की टक्कर काफी दिलचस्प होगी।
यह भी पढ़ें- आलीशान घर के अलावा इन महंगी गाड़ियों के मालिक हैं कार्तिक आर्यन
Singham Again और Bhool Bhulaiya 3 में से किस फिल्म को लेकर आप ज्यादा एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों